विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

मोदी की गारंटी, प्रमुख योजनाएं, राजकोषीय-आर्थिक स्थिति, विभागों की ग्रोथ, जानिए छत्तीसगढ़ बजट की प्रमुख बातें

Chhattisgarh Budget News: छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे अमृत काल की नींव का बजट बताते हुए कहा है कि यह बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (GYAN) की समृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

मोदी की गारंटी, प्रमुख योजनाएं, राजकोषीय-आर्थिक स्थिति, विभागों की ग्रोथ, जानिए छत्तीसगढ़ बजट की प्रमुख बातें

Chhattisgarh Budget 2024-2025 News: विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Chhattisgarh's Finance Minister O P Choudhary) द्वारा प्रस्तुत किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि मजदूरों और आदिवासियों के समग्र विकास द्वारा आर्थिक स्थिति को विकसित करने की भावना के साथ यह बजट पेश किया गया है. छत्तीसगढ़ बजट वर्ष 2024-25 को अमृतकाल के नींव का बजट (CG Amrit Budget) बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Chhattisgarh) विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बजट को लेकर कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह बजट सहायक होगा. बजट से पहले सीएम ने कहा था कि ये हौसलों की उड़ान है. पूरी करेंगे जनता से की गई हर एक गारंटी, सुशासन का हुआ है सूर्योदय खुशहाल होगा छत्तीसगढ़. “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे”. इस बार कोई कर प्रस्ताव नहीं है और मौजूदा कर दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है.

यह भी पढ़ें : CG Amrit Budget: क्या है GREAT CG थीम? किन 10 स्तंभों पर फोकस रहा विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट?

पहले एक नजर बजट पर

Chhattisgarh Budget 2024-2025

Chhattisgarh Budget 2024-2025 : एक नजर में बजट 

यहां पर जो राशि दी गई वह ₹ करोड़ में हैं. जबकि (*) को जीएसडीपी की चलती औसत पर आधारित प्रक्षेपण (2011-12) सीरीज के लिए दर्शाया गया है.

ये रही राजकोषीय स्थिति

1. राज्य के राजस्व में वृद्धि के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप, नए कर लगाए बिना या कर की दरों में वृद्धि किए बिना राज्य के स्वयं के राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है.

2. वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य का सकल राजकोषीय घाटा ₹19,696 करोड़ (भारत सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए 3,400 करोड़ रुपये की विशेष सहायता सहित) इसलिए राज्य का शुद्ध राजकोषीय घाटा ₹16,296 करोड़ होने का अनुमान है. जो जीएसडीपी का 2.90% है. यह एफआरबीएम अधिनियम में निर्धारित 3 प्रतिशत की सीमा के भीतर है.

3. वर्ष 2023-24 में कुल राजस्व आधिक्य 1,060 करोड़ रुपये अनुमानित है. छत्तीसगढ़ उन प्रगतिशील राज्यों में से है जो राजस्व आधिक्य की स्थिति बनाए हुए है.

4. पूंजीगत व्यय लगभग रु. 22,300 करोड़ , जो कुल बजट का 15% और वित्त वर्ष 2023-24 से 20% अधिक है. यह पिछले 5 वर्षों के औसत पूंजीगत व्यय 12% से अधिक है.

5. भारत के साथ प्रमुख राजकोषीय संकेतकों की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि की तुलना इस प्रकार है.

राजस्व प्राप्तियाँ

राजस्व व्यय

कुल व्यय

पूंजीगत व्यय

छत्तीसगढ

19%

22%

21%

20%

भारत

14%

4%

6%

9%

यह भी पढ़ें : CG News: BJP चुनाव समिति की बैठक खत्म, छ्त्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का रखा लक्ष्य

ऐसी है आर्थिक स्थिति

1. चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वित्त वर्ष 2022-23 के त्वरित अनुमान से 6.56% (स्थिर मूल्य पर) बढ़ने का अनुमान है. यह अनुमानित राष्ट्रीय जीडीपी वृद्धि दर 7.3% से कम है.

2. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में, कृषि क्षेत्र में भारत की 1.82% की वृद्धि की तुलना में छत्तीसगढ की 3.23%, औद्योगिक क्षेत्र में भारत की 7.93% की वृद्धि की तुलना में छत्तीसगढ की 7.13% और सेवा क्षेत्र में भारत की 7.72% वृद्धि की तुलना में छत्तीसगढ की  5.02% वृद्धि अनुमानित है.

3. वर्ष 2022-23 में प्रचलित मूल्य पर, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 4,64,399 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 5,05,886 करोड़ होने का अनुमान है, जो 8.93% की वृद्धि है.

4. वित्त वर्ष 2023-24 के त्वरित अनुमान के अनुसार, जीएसडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान राष्ट्रीय स्तर पर 14.41% की तुलना में 15.32% है, औद्योगिक क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर 30.97% की तुलना में 53.50% है और सेवा क्षेत्र का योगदान 54.62% की तुलना में 31.19% है.

5. वर्ष 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 7.31% बढ़कर 1,47,361 रुपये प्रति वर्ष होने का अनुमान है जो राष्ट्रीय स्तर पर 7.9% की वृद्धि के साथ 1,85,854 रुपये अनुमानित है.

मोदी की गारंटी को लेकर ये सब कुछ रहा बजट में

1. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान. वर्ष 2023-24 द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये.

2. महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान.

3. कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. पिछले वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे.

4. ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

5. तेंदूपत्ता संग्राहकों को गत वर्ष 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रु प्रति मानक बोरा भुगतान.

6. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को गत वर्ष 7000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपये वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

7. प्रदेशवासियों के लिए श्री रामलला दर्शन के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान.

8. युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के क्रियान्वयन का प्रावधान.

9. राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान.

10. इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के आयोजन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान.

11. राज्य के 5 शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान.

यह भी पढ़ें : जब घर-घर जा रहा था बारूद तब क्या कर रहा था प्रशासन? हरदा की उपजाऊ मिट्टी में होती रही विस्फोटकों की खेती

क्षेत्रवार प्रमुख आवंटन

क्र.सं.

विभाग का नाम

बजट अनुमान

2024-25

 बजट आवंटन का %

शिक्षा क्षेत्र

1.

स्कूल शिक्षा विभाग

21,489

15.95%

2.

उच्च शिक्षा विभाग

1,333

3.

कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार

690

कृषि एवं संबद्ध सेवा क्षेत्र

4.

कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग

13,435

14.05%

5.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

6,428

6.

पशुपालन विभाग

620

7.

मत्स्य पालन विभाग

237

ग्रामीण क्षेत्र

8.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

17,529

12.06%

9.

ग्रामोद्योग विभाग

266

अधोसंरचना क्षेत्र

10.

लोक निर्माण विभाग

8,017

11.00 %

11।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

5,048

12.

जल संसाधन विभाग

3,166

स्वास्थ्य क्षेत्र

13.

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

7,552

6.92%

14.

चिकित्सा शिक्षा विभाग

2,663

अन्य प्रमुख विभाग

15.

ऊर्जा विभाग

8,009

5.43%

16.

गृह विभाग

7,570

5.13%

17..

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

6,044

3.76%

18.

महिला एवं बाल विकास विभाग

5,683

3.54%

19.

वन विभाग

3,281

2.22%

20.

जनजातीय विकास

2,953

2.00%

यह भी पढ़ें : MP में अतिथि शिक्षकों के हाल बेहाल, दोगुने मानदेय का था वादा, 4 महीने से नहीं मिला पुराना मेहनताना

विभाग के बजट में इतनी बढ़ोतरी हुई

Chhattisgarh Budget 2024-2025

Chhattisgarh Budget 2024-2025: विभाग के बजट में इतनी बढ़ोतरी हुई

यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन: नल से जल के लिए यहां ₹66 करोड़ खर्च, 2 साल बाद भी नहीं आया पानी

आईटी आधारित सुधारों पर ध्यान 

1. प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने और सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रशासनिक विभागों के लिए राज्य मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक उन्नत डिजिटल तकनीकों और आईटी इनेबल्ड सेवाओं (आईटीईएस) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 266 करोड़ रुपये का प्रावधान.

2. भारत नेट परियोजना के लिए 66 करोड़ रुपये का प्रावधान.

3. पीएम वाणी प्रोजेक्ट के लिए 37 करोड़ रुपये का प्रावधान.

4. एकीकृत ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान.

5. अटल डैशबोर्ड के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान

6. जीएसटी विभाग द्वारा बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट का विकास, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर, आबकारी विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर, खनन विभाग द्वारा खनिज ऑनलाइन 2.0, जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य जल सूचना केंद्र, वित्त विभाग द्वारा आईएफएमआईएस 2.0 का विकास.

विकेंद्रीकृत विकास प्रक्रिया

1. विश्व स्तरीय आईटी क्षेत्र, विवाह, शिक्षा और स्वास्थ्य डेस्टीनेशन के लिए रायपुर-भिलाई क्षेत्र के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) का विकास.

2. नवा रायपुर में लाईवलीहुड सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना.

3. भिलाई में उद्यमिता केंद्र की स्थापना.

4. राज्य में स्टार्ट अप संस्कृति और अन्य आईटी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप इन्क्यूबेशन सेंटर और आईटी पार्क बनाया जाएगा.

5. नवा रायपुर में आईटी उद्योग के विकास और आईटी रोजगार सृजन के लिए " प्लग एंड प्ले मॉडल ".

6. रायपुर, नवा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर , जगदलपुर , कोरबा और रायगढ़ आदि शहरों को " ग्रोथ इंजन " के रूप में विकसित करने पर ध्यान देने की बात कही गयी.

7. कोरबा , जांजगीर , रायगढ़ , उरला , सिलतरा आदि जैसे समृद्ध उद्योग क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उद्योग नीति का प्रारूप तैयार किया जाएगा.

8. कृषि एवं ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा.

प्रमुख योजनाएँ

1. छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने एवं आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान.

2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,369 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान.

3. जल जीवन मिशन के लिए 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

4. हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3,952 करोड़ रुपये का प्रावधान.

5. 5 एचपी कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान.

6. 3,400 करोड़ के लिएमुख्यमंत्री खड्याण _सहायता योजना रुपये का प्रावधान.

7. राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान.

8. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान.

9. अमृत मिशन योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान.

10. केन्द्रीय प्रायोजित योजना “प्रधानमंत्री जनमन योजना ” में राज्यांश के रूप में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान.

11. श्री राम लला दर्शन ( अयोध्या धाम) के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान.

12. भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी.

13. छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(CIMS) क्रमशः प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और संभाग में स्थापित किए जाएंगे.

14. रायपुर-भिलाई के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) विकसित किया जाएगा.

15. छत्तीसगढ़ सेंटर आफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन.

16. छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन.

17. बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में इको-पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किए जाएंगे.

18. नए उद्योगों को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी.

19. ई-वाहनों को प्रोत्साहन, कुसुम योजना को अपनाने आदि के अलावा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए जलवायु कार्य योजना तैयार की जाएगी.

20. राज्य की खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें जीतू पटवारी ने कहा- बीते 9 सालों में 12 ऐसी घटनाएं, 163 से ज्यादा मौतें, हर बार जांच, लेकिन रोक क्यों नहीं?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close