विज्ञापन

आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, 6 मुखारबिंद होंगे शामिल, होगी पुष्प वर्षा, ये रूट रहेंगे बंद

Ujjain Baba Mahakal Last Sawari: सावन-भादौ महीने में अब तक बाबा महाकाल की पांच सवारी निकल चुकी हैं. हालांकि इस अंतिम सवारी में रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे.

आज निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, 6 मुखारबिंद होंगे शामिल, होगी पुष्प वर्षा, ये रूट रहेंगे बंद

Mahakal Last Swari: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार शाम 12 ज्योर्तिलिंग में एक बाबा महाकाल की सावन और भादौ में निकलने वाली इस छठी और अंतिम सवारी में निकलेगी. सवारी में 6 मुखारबिंद शामिल होंगे, इनमें पचंद्रमोलीश्वर भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे. राजसी (शाही) सवारी पर ड्रोन द्वारा  से आसमान से फूलों की वर्षा की जाएगी. वहीं सवारी के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

सर्वविदिति है कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से सावन भादो मास में सावरिया निकलती है. इस बार 11 जुलाई से सावन मास सवारी निकलना शुरू हुई थी. सावन मास में चार सवारी के बाद भादौ मास की पहली सवारी 11 अगस्त को निकली थी. इसी कड़ी में श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली छठी सवारी सोमवार शाम 4 बजे बाबा की अंतिम सवारी जिसे राजसी (शाही) सवारी  निकलेगी. इस सवारी में बाबा छह स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे. राजसी सवारी के महत्व को देखते हुए रजत पालकी में सवार चंद्रमौलेश्वर भगवान पर 10 ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी. पिछली बार भी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई थी. सवारी में करीब 10 लाख भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

इन मुखारबिंद के होंगे दर्शन

सावन-भादौ महीने में अब तक बाबा महाकाल की पांच सवारी निकल चुकी हैं. हालांकि इस अंतिम सवारी में रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे. सवारी से पहले मंदिर के सभा मंडप में भगवान का पूजन-अर्चन किया जाएगा और मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद सवारी रवाना होगी.

7KM मार्ग पर भ्रमण करेंगे बाबा 

महाकाल मंदिर सवारी से सवारी 4 बजे निकलेगी. 4:20 बजे कोट मोहल्ला, 4:30 बजे गुदरी चौराहा, 4:45 बजे बक्षी बाजार चौराहा, 5 बजे हरसिद्धि पाल, 5:15 बजे रामघाट पर पूजन, 6 बजे बंबई वाले की धर्मशाला, 6:30 बजे गणगौर दरवाजा, 7 बजे सत्यनारायण मंदिर, 7:30 बजे कमरी मार्ग, 7:45 बजे टंकी चौराहा, 8 बजे तेलीवाड़ा, 8:30 बजे कंठाल चौराहा, 9 बजे गोपाल मंदिर, 9:30 बजे गुदरी चौराहा, 9:45 बजे कोट मोहल्ला और रात 10 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी. इस तरह राजसी सवारी करीब 7 km मार्ग पर भ्रमण करेगी.

चार जनजातीय देगी प्रस्तुती

सवारी की ख्याति देखते हुए सरकार हर बार नए प्रयास कर रही है. इसी के चलते प्रत्येक सवारी में विभिन्न जनजातियों को शामिल किया गया. राजसी सवारी में 70 भजन मंडलियों के साथ साधु-संत, पुलिस बैंड और श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी व पुरोहित सवारी के साथ रहेंगे. वहीं दुलिया जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य, भुवनेश्वर (हरदा) से डंडा लोक नृत्य, बालाघाट के बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुतियां देते हुए चलेंगे.

सेल्फी लेने पर रहेगी रोक, लाइव प्रसारण 

अत्यधिक दर्शनार्थियों के आने पर सभी सवारी के दर्शन कर सके इसलिए मंदिर प्रबंध समिति चलित रथ पर दोनों ओर एलईडी से लाइव प्रसारण करेगी. वहीं फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि क्षेत्रों में भी सवारी का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा. सवारी में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मार्ग पर मोबाइल डिटेक्शन टीम भी तैनात रहेगी और सेल्फी लेने पर रोक रहेगी.

यहां पार्क करें वाहन 

1. भोपाल, इंदौर, देवास की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन निम्न पार्किंग स्थलों पर खड़ा करेंगे
वाकड़कर पार्किंग, मन्नत गार्डन पार्किंग,हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग,कर्कराज पार्किंग.

2. बड़नगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी वाहन कार्तिक मेला ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगे।

3. मक्सी एवं आगर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन क्षीर सागर स्टेडियम एवं सामाजिक न्याय परिसर मे खड़ा कर सकेंगे.

इन मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित 

1. हरिफाटक टी से बेगमबाग जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित.

2. दानीगेट से रामानुज कोट जाने वाले वाहन प्रतिबंधित.

3. गुदरी चौराहा से कहारवाडी होकर रामघाट जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

4. तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ आने वाले ओर निकास चौराहा से तेलीवाडा की वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

5. क्षीर सागर से कंठाल चौराहा तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

6 बियावानी से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

7 नरेन्द्र टाकीज से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

8. निकास चौराहे से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

9. क्षीर सागर टर्निंग से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

10. भार्गव तिराहे से टंकी चौक तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

11. केडी गेट से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

12. चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

13. शंकराचार्य से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

14. तोपखाने से लोहे का पुल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

15 नलिया बाखल से बेगमबाम चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

16. बारह खोली से बेगमबाग की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

ये भी पढ़े: Bijapur IED blast: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close