Jal Jeevan Mission News: छत्तीसगढ़ के कोरिया और एमसीबी जिले में एक ओर पीएचई विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल जीवन मिशन के तहत टैप वाटर कनेक्शन का कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है जबकि वहीं दूसरी ओर जिले में 50 फीसदी से ज्यादा गांवों में इस मिशन से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. विभाग के पोर्टल पर कार्य प्रगति को लेकर जाे दावे किए जा रहे हैं, वह घरों के बाहर लगने वाले कनेक्शन के हैं. जिले में ऐसी कई पंचायतें हैं, जहां कनेक्शन कार्य को पूरा हुए 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं.
कितना हो चुका है खर्च?
पंचायतों में घरों के बाहर लगने वाले एक कनेक्शन पर 6 हजार 969 रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इसमें चबूतरा निर्माण व पाइप कनेक्शन लगाया जाना शामिल है. कोरिया, एमसीबी जिले में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कनेक्शन कार्य पर अब तक करीब 66 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, फिर भी कई पंचायत ऐसी हैं, जहां कनेक्शन लगने के 2 साल बाद भी पानी नहीं पहुंचा है.
7 गांव ऐसे जहां 100 फीसदी कनेक्शन हुए
पीएचई के अनुसार कोरिया जिले के 242 गांवों में 7 गांव ऐसे हैं, जहां 100 फीसदी घरों तक कनेक्शन पहुंचाने का कार्य पूर कर लिया गया है. वहीं 235 गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है. जिले में 42 गांवों में युवाओं को मरम्मत कार्य व पानी सप्लाई को लेकर प्रशिक्षित किया जा चुका है, जो योजना की देखरेख कर रहे हैं. वहीं एमसीबी जिले में 5 ऐसे गांव हैं, जहां 100 फीसदी कनेक्शन कार्य पूरा हुआ है. 109 गांवों में युवाओं को प्रशिक्षित कर योजना से जोड़ा गया है, जो योजना की देखरेख कर रहे हैं.
कनेक्शन के लिए लोकल टेंडर
यहां घरों के बाहर बनने वाले कनेक्शन कार्य के लिए पीएचई विभाग ने लोकल टेंडर कराए हैं. ठेकेदारों को निर्माण के बाद 66 करोड़ राशि का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन निर्माण के बाद घरों तक पानी पहुंचाने की तैयारी कछुए की गति से चल रही है. 10 समूह जल प्रदाय याेजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया का कार्य भी अब तक पूरा नहीं हो पाया. इससे निर्माण में देरी हो रही है.
नल में बंध रहे हैं मवेशी
ग्राम तेंदुआ के संतोष यादव ने कहा कि नल कनेक्शन में दो साल से पानी नहीं आने के कारण वे मवेशियों को इसमें बांध रहे थे, मवेशियों को बांधते-बांधते नल के लिए लगी पाइप लाइन उखड़ गई. वहीं जीवन लाल टंडेल ने कहा कि नल कनेक्शन में पानी नहीं आया है. पूरे गांव का यही हाल है. पानी नहीं आने के कारण दरवाजे पर लगे नल की पाइप को लोग मवेशियों के खूंटे की तरह उपयोग कर रहे हैं.
70 फीसदी कनेक्शन कार्य किए: EE
पीएचई विभाग के ईई सीबी सिंह ने कहा कि कोरिया, एमसीबी जिले में 70 फीसदी कनेक्शन के कार्य पूरे किए जा चुके हैं. पंचायतों में तेजी से कार्य चल रहे हैं. आगामी 4 महीने के भीतर जहां कनेक्शन लग चुके हैं वहां वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर घर-घर पानी पहुंचाने के प्रयास चल रहे हैं. बचे हुए कार्यों काे भी जल्द से जल्द पूरा करवा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सावधान! ECI ने जारी की नई गाइडलाइन, बोले-कैंपेनिंग और रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल को नहीं करेंगे बर्दाश्त