Chhattisgarh Budget 2024-25 Key Highlights: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Chhattisgarh's Finance Minister O P Choudhary) द्वारा आज विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट प्रस्तुत किया गया. छत्तीसगढ़ बजट वर्ष 2024-25 को अमृतकाल के नींव का बजट (CG Amrit Budget) बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार कह रही है कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) की समृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित करने तथा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार एवं आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह बजट "मोदी की गारंटी" (Modi's guarantee) के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वित्त विभाग द्वारा बताया गया है कि अमृतकाल में एक विकसित राज्य के रूप में उभरने की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए 1 नवंबर 2024 तक "अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन @2047" तैयार किया जाएगा. इस दृष्टिकोण को प्राप्त करने में हमारी मदद करने वाला पहला मध्यावधि लक्ष्य अगले 5 वर्षों में हमारे राज्य की जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से दोगुना करके वर्ष 2028 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य होगा.
पहले जानिए इस बार की थीम क्या कहती है?
छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार का यह बजट GREAT CG की थीम पर है. बजट ब्रीफ़केस के पीछे GREAT CG लिखा है, जो कि Guarantee (गारंटी), Reform (रीफॉर्म), Economic Growth (इकनॉमिक ग्रोथ), Achievement (अचीवमेंट), Technology (टेक्नोलॉजी), Сарех (कैपेक्स) और Good Governance (गुड गवर्नेंस) को दर्शाता है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Chhattisgarh) विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा है कि
"संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल, क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट."
हमारी सरकार के 10 आधारभूत रणनीतिक स्तंभ आप सभी के संग साझा कर रहा हूं।#CG_AMRIT_BUDGET pic.twitter.com/3NehTrCXku
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 9, 2024
इन 10 स्तंभों पर किया गया है फोकस
विष्णुदेव साय सरकार के इस बजट में 10 मौलिक रणनीतिक स्तंभों का मसौदा तैयार किया गया है. बताया गया है कि ये 10 स्तंभ 2047 तक प्रदेश के मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करेंगे.
1.GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी): हमारे आर्थिक विकास के केन्द्र बिन्दु
2.तकनीक आधारित रिफार्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास
3.तमाम चुनौतियों के बीच अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित करना
4.प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल
5.अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नयी संभावनाओं पर जोर
6.सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश भी सुनिश्चित करना
7.बस्तर-सरगुजा की ओर भी देखो
8.डिसेंट्रेलाइज्ड डेवलपमेंट पाकेट्स
9.छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विकास
10.क्रियान्वयन का महत्व
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 'बदलबो-बदलबो' का बजट: 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, कोई नया टैक्स नहीं