
Kadri Lepakshi 1812 Peanuts: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पहली बार स्वाद और स्वास्थ्य का खजाना कही जाने वाली मूंगफली की नई किस्म 'कादरी लेपाक्षी 1812' की खेती हो रही है. प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन व मिनरल्स से भरपूर नई किस्म वाली मूंगफली की खेती जिले के 2350 हेक्टेयर भूमि में हो रही है. फिलहाल, जिले में 700 हेक्टेयर में नई किस्म वाली मूंगफली की खेती की शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!
मूंगफली की नई किस्म 'कादरी लेपाक्षी 1812' की खेती में रूचि ले रहे हैं किसान
रिपोर्ट के मुताबिक महासमुंद जिले में किसान मूंगफली की नई किस्म 'कादरी लेपाक्षी 1812' की खेती में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. मूंगफली की यह किस्म डायबिटीज, हृदय रोग, ब्लडप्रेशर जैसे अनेक बीमारियों में लाभदायक है. मूंगफली की नई किस्म बीमारियों से लड़ने में सहायक होती हैं और स्वास्थ्य वर्धक होती हैं.
आंध्र प्रदेश में कृषि अनुसंधान केंद्र ने विकसित किया है मूंगफली की नई किस्म
गौरतलब है कादरी लेपाक्षी 1812" मूंगफली की एक उन्नत किस्म है, जिसे आंध्र प्रदेश में कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है. प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन व मिनरल्स से भरपूर नई किस्म सूखे, कीटों और बीमारियों के प्रतिरोधी है, और उच्च उपज के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें-Car On Railway Track: रेलवे फाटक पर खड़ी कार अचानक स्टार्ट हुई और पटरी के बीचोंबीच पहुंचकर बंद हो गई, ऐसे टला बड़ा हादसा?
नई किस्म से प्रति हेक्टेयर 15-20 क्विंटल तक ली जा सकती है मूंगफली की उपज
उच्च तेल और प्रोटीन सामग्री के लिए जाने जानी वाली मूंगफली की नई किस्म 'कादरी लेपाक्षी 1812' मूंगफली की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई और दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. खरीफ मौसम में नई किस्म की बुवाई की परिपक्वता अवधि लगभग 112 दिन हैं.