विज्ञापन

Wild Elephant Attack: रायगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक; हमले में एक बालक समेत तीन की मौत

Wild Elephant Attack Chhattisgarh: अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्कालीन आर्थिक सहायता दी गई है. उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ग्रामीणों को जंगल के भीतर जाने से मना किया गया है.

Wild Elephant Attack: रायगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक; हमले में एक बालक समेत तीन की मौत
Wild Elephant Attack Chhattisgarh: जंगली हाथी का आंतक, तीन की मौत

Wild Elephant Attack: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी-मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी हाथी के मरने कि तो कभी इंसानों के मरने की खबर आम हो हो गई. 23 जुलाई को धरमजयगढ़ वन मंडल के मोहनपुर और आंगेकेला में तड़के 3 बजे दो हाथियों ने मिलकर जमकर तांडव मचाया. उन्होंने घर को तहस नहस करते हुए घर में सो रहे तीन लोगों को जिसमें 1 महिला,1 पुरुष और 3 साल के बच्चे को कुचल कर मार डाला है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में मंगलवार रात हाथियों के हमले में सत्यम रावत (तीन), संतरा बाई राठिया (46) और पुरुषोत्तम खड़िया (48) की मौत हो गई.

क्या है मामला?

धरमजयगढ़ क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बीती रात दो अलग अलग गांव में मादा हाथी और उसके दंतैल शावक ने हमला किया जिससे तीनों की मौत हुई. उपाध्याय ने बताया कि मादा हाथी और उसके शावक ने पहले कुछ कच्चे मकानों में तोडफ़ोड़ की. बाद में अंगीकेला क्षेत्र के गोसाईडीह गांव में हाथी ने बालक सत्यम रावत को पटक पटक कर मार डाला. उन्होंने बताया कि इसके बाद हाथियों ने मोहनपुर गांव में हमला किया और संतरा बाई और पुरुषोत्तम खड़िया को भी मार डाला.

अधिकारियों ने दी आर्थिक सहायता 

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्कालीन आर्थिक सहायता दी गई है. उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ग्रामीणों को जंगल के भीतर जाने से मना किया गया है.

ग्रामीणों का क्या कहना है?

ग्रामीण का कहना है कि "हाथियों के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. इधर बरसात होने के कारण हाथियों के भय के कारण ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. बरसात होने के कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती है. यही कारण है हाथी रात में गांव के नजदीक तक पहुंच जाते हैं."

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Case: ड्रग्स के लिए जिम-क्लब की लड़कियों का इस्तेमाल; पिस्टल से डराया, नशे का जाल ऐसे फैलाया

यह भी पढ़ें : Mahakal Darshan: बीजेपी विधायक के बेटे ने जबरन किया गर्भ गृह दर्शन! कांग्रेस ने जांच कमेटी पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें : Khargone: महाकुंभ से पति लापता; 7 महीने से परिवार परेशान, पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

यह भी पढ़ें : Myntra: 1,654 करोड़ रुपये के कथित FDI उल्लंघन के लिए ED ने मिंत्रा के खिलाफ दर्ज किया फेमा का केस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close