विज्ञापन

Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश 

Snake in Bullet: बुलेट की पेट्रोल टंकी के नीचे छुपा रसेल वाइपर करीब दो घंटे तक छात्र के साथ दो घंटे तक सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा, एक बार भी बाहर नहीं आया. छात्र जब बुलेट की सर्विस के लिए सर्विस स्टेशन पर पहुंचा तो जहरीला सांप को बुलेट से निकला तो छात्र की घिघ्घी बंध गई.

Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश 
world's most poisonous snake travelling on the bike

World's Most Poisonous Snake: सागर जिले में बाइक से कॉलेज जा रहे एक छात्र की जान जोखिम में आ गई थी जब दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप में शुमार रसेल वाइपर उसकी बुलेट में बैठा मिला. मौत का सांप पुकारे जाने वाला रसेल वाइपर छात्र की बुलेट के पेट्रोल टैंक के नीचे छिपकर बैठा था.

बुलेट की पेट्रोल टंकी के नीचे छुपा रसेल वाइपर करीब दो घंटे तक छात्र के साथ दो घंटे तक सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा, एक बार भी बाहर नहीं आया. छात्र जब बुलेट की सर्विस के लिए सर्विस स्टेशन पर पहुंचा तो जहरीला सांप को बुलेट से निकला तो छात्र की घिघ्घी बंध गई.

ये भी पढ़ें-Bullet में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शेखी बघार रहा था युवक, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 6000 रुपए चालान

पेट्रोल टंकी के नीचे कुंडली मारकर बैठा था खतरनाक रसेल वाइपर

रिपोर्ट के मुताबिक शहर के एक निजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अपनी बुलेट बाइक लेकर बाजार गया था. करीब दो घंटे तक वह बाइक चलाता रहा. बाइक में कुछ तकनीकी परेशानी महसूस होने पर वह सर्विस सेंटर पहुंचा. जैसे ही मैकेनिक ने पेट्रोल टैंक के नीचे झांका, तो उसके होश उड़ गए.

अत्यंत विषैले रसेल वाइपर के काटने पर घंटों में जा सकती है जान

सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने तत्काल छात्र को बाइक से दूर किया और स्नेक कैचर को सूचना दी. कुछ ही देर में स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ा. बताया जा रहा है कि यह रसेल वाइपर प्रजाति का सांप अत्यंत विषैला होता है और इसके काटने पर कुछ ही घंटों में जान जा सकती है.

ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है कॉलेज! 8 वर्षों से न बिल्डिंग बनी न छात्रावास

एक निजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अपनी बुलेट बाइक लेकर बाजार गया था. करीब दो घंटे तक वह बाइक चलाता रहा. बाइक में कुछ तकनीकी परेशानी महसूस होने पर वह सर्विस सेंटर पहुंचा. जैसे ही मैकेनिक ने पेट्रोल टैंक के नीचे झांका, उसके होश उड़ गए

 समय रहते सांप नजर आ गया, वरना जोखिम में आ जाती थी जान

स्थानीय लोगों का मानना है कि बाइक के नीचे छुपा मिला रसेल वाइपर सांप बाइक खड़ी रहने के दौरान इंजन की गर्मी के कारण उसके नीचे घुस गया होगा. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते सांप नजर आ गया, वरना छात्र के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें-Sacks Scam: ग्वालियर में 641 लाख का बारदाना खा गए अफसर, सहकारिता मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close