
Rail Accident Averted: सागर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब फाटक पर खड़ी एक कार अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. कार के ट्रैक के बीचोंबीच खड़े होने से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोकने में सफलता पाई, वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश
नाबालिग की गलती से अचानक कार स्टार्ट होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई
मामला भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित रेलवे फाटक का है. मंगलवार सुबह फाटक के पास खड़ी कार रेल गुजरने का इंतजार कर रही थी कि अचानक कार स्टार्ट होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. दरअसल, कार में सवार एक 12 वर्षीय नाबालिग की गलती से कार स्टार्ट हो गई और सीधे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई और बीच पटरी पर जाकर बंद हो गई.
कार पटरी पर थी और दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरने वाली थी
रिपोर्ट के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय कार पटरी पर फंसी हुई थी, उसी समय दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरने वाली थी. हालांकि, समय रहते फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-Sacks Scam: ग्वालियर में 641 लाख का बारदाना खा गए अफसर, सहकारिता मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है कॉलेज! 8 वर्षों से न बिल्डिंग बनी न छात्रावास
रेलवे सुरक्षा मानकों व ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि कुछ पल की भी देरी होती, तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी. इस घटनाक्रम के बाद रेलवे सुरक्षा मानकों और ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रैक के आसपास बच्चों व नागरिकों की बेरोकटोक आवाजाही पर निगरानी की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें.