
Gun Waving Video: छतरपुर जिले में मंगलवार को भाभी संग डांस करते हुए कट्टा लहराने वाले एक देवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक कथित भाभी के साथ डांस कर रहा है और फिर अचानक 12 बोर का कट्टा लहराने लगता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश
छतरपुर पुलिस जिले में इन दिनों अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है
गौरतलब है छतरपुर पुलिस जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है. अभियान के तहत जिले में निरंतर कार्यवाही कर रही है. इसी क्रम में जिले में अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण एवं उपयोग में लिप्त 370 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही शामिल हैं.
मैरिज गार्डन में अवैध हथियार लहराने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले की थाना चंदला पुलिस नाइट पेट्रोलिंग पर थी, तभी उसे एक मैरिज गार्डन में अवैध हथियार लहराने की सूचना मिली. पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सरवई रोड स्थित मैरिज गार्डन के पास पहुंची और ठुमका लगाते हुए कट्टा लहराने युवक को 12 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Car On Railway Track: रेलवे फाटक पर खड़ी कार अचानक स्टार्ट हुई और पटरी के बीचोंबीच पहुंचकर बंद हो गई, ऐसे टला बड़ा हादसा?
12 बोर के देसी कट्टे के साथ कारतूस भी बरामद, छतरपुर पुलिस ने कब्जे में लिया
बताया जाता है जब पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए मैरिज गार्डन पहुंची और संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर के देसी कट्टे के साथ कारतूस भी बरामद हुआ. पुलिस कट्टे और कारतूत को जब्त कर लिया और आरोपी चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव पिता महेश यादव निवासी ग्राम सलैया थाना चंदला को गिरफ्तार कर लिया.