विज्ञापन

Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!

Viral News: अवैध 12 बोर के कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी संग ठुमका लहराते हुए कट्टा लहराते देखा जा सकता है. आरोपी का पहले भी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुआ था.

Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!
Action against illegal arms, brother-in-law Caught by police

Gun Waving Video: छतरपुर जिले में मंगलवार को भाभी संग डांस करते हुए कट्टा लहराने वाले एक देवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक कथित भाभी के साथ डांस कर रहा है और फिर अचानक 12 बोर का कट्टा लहराने लगता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

अवैध 12 बोर के कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी संग ठुमका लहराते हुए कट्टा लहराते देखा जा सकता है. आरोपी का पहले भी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें-Snake In Bullet: बुलेट में कुंडली मारकर बैठा था अत्यंत जहरीला सांप ‘रसेल वाइपर! देख मैकेनिक के उड़े होश 

छतरपुर पुलिस जिले में इन दिनों अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है

गौरतलब है छतरपुर पुलिस जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है. अभियान के तहत जिले में निरंतर कार्यवाही कर रही है.  इसी क्रम में जिले में अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण एवं उपयोग में लिप्त 370 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही शामिल हैं.

मैरिज गार्डन में अवैध हथियार लहराने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस  

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले की थाना चंदला पुलिस नाइट पेट्रोलिंग पर थी, तभी उसे एक मैरिज गार्डन में अवैध हथियार लहराने की सूचना मिली. पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सरवई रोड स्थित मैरिज गार्डन के पास पहुंची और ठुमका लगाते हुए कट्टा लहराने युवक को 12 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें-Car On Railway Track: रेलवे फाटक पर खड़ी कार अचानक स्टार्ट हुई और पटरी के बीचोंबीच पहुंचकर बंद हो गई, ऐसे टला बड़ा हादसा?

इन दिनों छतरपुर पुलिस जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है. अभियान के तहत जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है. जिले में अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण एवं उपयोग में लिप्त 370 से अधिक आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है

12 बोर के देसी कट्टे के साथ कारतूस भी बरामद, छतरपुर पुलिस ने कब्जे में लिया

बताया जाता है जब पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए मैरिज गार्डन पहुंची और संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोर के देसी कट्टे के साथ कारतूस भी बरामद हुआ. पुलिस कट्टे और कारतूत को जब्त कर लिया और आरोपी चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव पिता महेश यादव निवासी ग्राम सलैया थाना चंदला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-न कॉलेज भवन बना न छात्रावास, यहां 8 वर्षों से एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है शासकीय कॉलेज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close