
Naxalites were killed: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें एक महिला नक्सली शामिल हैं. यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के गमपुर के जंगल में हुई है. इसके अलावा पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे गए हैं. यहां से भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान भी बरामद किए गए हैं.
जवानों ने ऐसे घेरा नक्सलियों का ठिकाना
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है. दरअसल डीआरजी (DRG),बस्तर फाइटर्स (BFR)दंतेवाड़ा,सीआरपीएफ (CRPF) 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम किरन्दुल (Kirandul) थाना क्षेत्र के गमपुर के इलाके में सर्चिंग पर निकली थी. इस इलाके में पहले से ही नक्सलियों की मौजूदगी थी. नक्सलियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लग गई और फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. जवानों ने जब इलाके की सर्चिंग की तो यहां से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए. मारे गए नक्सलियों (Naxalites) में से महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य के रूप में हुई है. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इसके अलावा पुरुष नक्सली की पहचान लच्छू जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में हुई है. ये एक लाख रुपए का इनामी है.
ये भी पढ़ें Raipur: मॉल की तीसरी मंजिल से पिता की गोद से फिसलकर गिरा मासूम, वीडियो देख कांप जाएगा आपका भी दिल
कई घटनाओं में रहे हैं शामिल
पुलिस अफसरों ने बताया कि मारी गई महिला नक्सली केरलापाल KAMS अध्यक्ष, ACM (एरिया कमेटी सदस्य) है. ये कई बड़ी घटनाओं में शामिल रही है. इसके खिलाफ दंतेवाड़ा और सुकमा में 05 अपराध दर्ज हैं. मारा गया नक्सली लच्छू भी कई मामलों में शामिल रहा है. अफसरों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए और घायल हुए हैं. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. बता दें कि गमपुर का इलाका नक्सलियों का गढ़ है. यहां पहले भी बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों की टीम ने पहुंचकर नक्सलियों को ढेर किया है.
ये भी पढ़ें MCB: मुर्गी का मेकअप कर घर-घर घुमाते हैं ग्रामीण, जानें इसलिए निभा रहे सदियों पुरानी परंपरा