
CM Sai in Japan: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने अपने जापान प्रवास के दौरान ओसाका (Osaka) में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों, प्रतिभाशाली मानवबल और उद्योग-अनुकूल नीतियों का सशक्त संगम है. उन्होंने रेखांकित किया कि भारत और जापान विश्वास एवं साझा मूल्यों की गहरी डोर से जुड़े हैं. सीएम साय ने जापानी साझेदारों से आह्वान किया कि वे नवाचार, अवसर और साझा समृद्धि से आगे बढ़ रही छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में भागीदार बनें.
India & Japan share a bond of trust and values. At Investor Connect in Osaka, I highlighted how Chhattisgarh blends resources, talent & an investor-ready ecosystem to create opportunities for global partners. We warmly welcome Japanese partners to join us in shaping a future of… pic.twitter.com/gA13YEMrrC
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 25, 2025
निवेश का खुला प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने सरताज फूड्स, ओसाका को छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 11.45 मिलियन डॉलर (₹100 करोड़) का निवेश प्रस्ताव दिया. यह परियोजना राज्य के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को नई ऊँचाई देगी, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करेगी और किसानों को नए अवसर प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से छत्तीसगढ़ की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी.
ये भी पढ़ें :- Mauganj News: पेटी के अंदर पड़ा मिला महिला का जला हुआ शव, मौत के कारण को लेकर संदेह
बिजनेस-टू-गवर्नमेंट की खास बैठक
बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) बैठकों के अंतर्गत मुख्यमंत्री साय ने मोराबु हंशिन कंपनी के प्रेसिडेंट एवं रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर नाओयुकी शिमाडा से भी मुलाकात की. यह कंपनी कुशल इंजीनियरों, सिस्टम डेवलपमेंट और वर्कफोर्स सॉल्यूशंस के क्षेत्र में अग्रणी है. बैठक में कौशल प्रशिक्षण और वर्कफोर्स एक्सचेंज के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएम साय ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा और राज्य का कौशल तंत्र और अधिक सशक्त बनेगा.
ये भी पढ़ें :- जबलपुर में लॉन्च हुई आयुष्मान सखी चैटबॉट योजना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ