विज्ञापन

Chhattisgarh Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से छत्तीसगढ़ को फिलहाल राहत नहीं, कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार

Today Weather in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोगों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों की मानें, तो कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Chhattisgarh Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से छत्तीसगढ़ को फिलहाल राहत नहीं, कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार
Chhattisgarh Weather Update: लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

Raipur me Mausam: भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं गर्मी सितम कर रहा है, तो कहीं लोगों को बारिश से राहत भी मिल रही है. लेकिन, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग (Weather Department) के जारी आंकड़ों की मानें, तो राजधानी रायपुर (Raipur) समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है और आने वाले दिनों में इसके आगे बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

अधिक गर्मी और लू का असर

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कई जिलों में लू चलने के आसार बन रहे हैं. रायपुर के तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया है. माना एयरपोर्ट में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. बिलासपुर का तापमान 43.4 डिग्री जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- CM Rise School: कहीं गेट से ही वापस किया तो कहीं नहीं दिया एंट्रेंस फॉर्म... सीएम राइस में एडमिशन को लेकर परेशान है पैरेंट्स

बारिश के आसार नहीं

छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पेंड्रा रोड का तापमान 42.7 डिग्री जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा है. अंबिकापुर 40.8 डिग्री दुर्गा 42.6 डिग्री और प्रदेश में सबसे कम तापमान जगदलपुर में 37.8 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर का तापमान 44 डिग्री के पार जाने का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :- Mahadev Satta App Case: रायपुर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश भर से जब्त किए कुल 573 करोड़ रुपये की संपत्ति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close