विज्ञापन

CM Rise School: कहीं गेट से ही वापस किया तो कहीं नहीं दिया एंट्रेंस फॉर्म... सीएम राइज में एडमिशन को लेकर परेशान है पैरेंट्स

MP CM Rise School: गरीब, जरूरतमंद और निम्म आय वाले परिवारों के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सीएम राइज विद्यालय खोले गए हैं. लेकिन, जिस अवधारणा के साथ इनकी शुरुआत हुई थी, वह उदेश्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

CM Rise School: कहीं गेट से ही वापस किया तो कहीं नहीं दिया एंट्रेंस फॉर्म... सीएम राइज में एडमिशन को लेकर परेशान है पैरेंट्स
CM Rise School: एडमिशन लेने में हो रही परेशानी

CM Rise School Admission problem: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में सीएम राइज स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावक परेशान होकर यहां-वहां भटक रहे हैं. यहां पर उन्हें एंट्रेंस फार्म तक नहीं दिए जा रहे हैं और स्कूल प्रंबधन साफ मना कर गया है. बताया जा रहा है कि कक्षाओं में सीटें नहीं हैं और स्कूल में इतनी जगह नहीं है कि नए बच्चों को प्रवेश दे सकें. ऐसे में गरीब, मजदूर और निम्न आय वाले परिवार के लोग अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराने को मजबूर हो रहे हैं. अब गरीब और जरूरतमंद बच्चों का बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना कैसे पूरा होगा.

सीएम राइज स्कूल में दाखिला हुआ मुश्किल

सीएम राइज स्कूल में दाखिला हुआ मुश्किल

परेशान हो रहे पैरेंट्स

मंडी क्षेत्र में रहने वाले नीरज यादव, कृषि उपज मंडी में मजदूरी करते हैं, जिनकी तीन बेटिया हैं बडी बेटी नुपुर 9 साल, कृतिका 7 वर्ष और छोटी बेटी परीधि 5 साल की हैं. तीनों बेटियों के एडमिशन के लिए वह सीएम राइज स्कूल गए थे. लेकिन उन्हें प्राचार्य ने एडमिशन के लिए साफ मना कर दिया गया. बताया कि हमारे विद्यालय में इतनी जगह नहीं है. प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगी है. इसलिए हम एडमिशन नहीं दे सकते हैं.

कक्षा 9वीं-10वीं में नहीं मिला एडमिशन

नगर के ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाले राजेश यादव ने बताया कि उनके दो बेटे हैं कक्षा 9वीं और 10वीं में एडमिशन के लिए वह सीएम राइज स्कूल गए थे. लेकिन, गार्ड ने उन्हें स्कूल के अंदर ही नहीं जाने दिया. कहा कि अभी एडमिशन नहीं हो रहे हैं. बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह प्रायवेट स्कूल में अपने बेटों को पढा सके.

जगह की है कमी

स्कूल प्रबंधन जगह की कमी का हवाला देकर बच्चों को प्रवेश देने से बच रहा है. दरअसल, सीहोर मुख्यालय पर वर्तमान में शासकीय मनुबेन कन्या शाला भवन में सीएम राइज विद्यालय संचालित किया जा रहा है. यहां पर जगह की कमी है. यहां कुल 17 कक्ष हैं. जगह की कमी के चलते प्रायोगिक लेब और पुस्तकालय तक में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. वर्तमान में कुल 674 विद्यार्थी यहां अध्यनरत हैं. जबकि, नए सीएम राइज भवन में 2100 विद्यार्थी की क्षमता है.

ये भी पढ़ें :- Mahadev Satta App Case: रायपुर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश भर से जब्त किए कुल 573 करोड़ रुपये की संपत्ति

निर्माणाधीन है नया भवन

इंदौर-भोपाल हाइवे पर सर्वसुविधा युक्त सीएम राइज विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है. वर्ष 2024 में ही भवन विद्यालय के हेंडओवर हो जाना था लेकिन काम की गति काफी धीमी होने के चलते सत्र निकल गया, नया शिक्षण सत्र शुरु हो चुका है शासकीय और प्रायवेट विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है लेकिन सीएम राइज स्कूल भवन तैयार नहीं हो सका है. बिल्डिंग हेंडओवर नहीं होने से नए बच्चों को सीएम राइज स्कूल प्रबंधन एडमिशन नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें :- Betul News: बैतूल जिला पंचायत पर फायर फाइटर वाहनों का 20 लाख रुपये बकाया, निकाय मद से हो रहा मेंटनेंस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close