विज्ञापन
Story ProgressBack

Kisan Samman: मेहनत-लगन से बंजर ज़मीन को बना डाला कमाई का जरिया, ग्राफ्टेड बैंगन से हो रहा लाखों का मुनाफा

Farmers News: आज से तीन साल पहले जिस जगह पर हरियाली के नाम पर दो पीपल के पेड़ थे, आज वहां न सिर्फ सब्जियों की हरियाली है, बल्कि उम्दा किस्मों के आम, पपीता, अमरूद, जामुन के साथ ही हाइब्रिड नीबू और कटहल के पेड़ों से नज़ारा देखते ही बनता है. मेहनत और लगन से जहां कुंवर सिंह ने अपनी आमदनी बढ़ाया है, वहीं गांव के कई लोगों को रोज़गार का जरिया भी बने हैं.

Read Time: 4 mins
Kisan Samman: मेहनत-लगन से बंजर ज़मीन को बना डाला कमाई का जरिया, ग्राफ्टेड बैंगन से हो रहा लाखों का मुनाफा

Success Stories: हर सफलता की कहानी का एक आरंभ होता है. एक ऐसा आरंभ जो जुनून, लगन और अथक प्रयासों से भरा होता है. यह कहानी है कुंवर सिंह मधुकर की, जिन्होंने बंजर जमीन (Barren Land) को उपजाऊ बनाकर सब्जी की खेती (Vegetables Farming) में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. किसान कुंवर सिंह न केवल आज जिले के किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं, बल्कि खुद को भी आर्थिक रूप से सशक्त कर रहे हैं. इनके काम की सराहना प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं, तो वहीं सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी इस किसान (Farmer) की पीठ थपथापा चुके हैं.

कहां रहते हैं ये किसान?

जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के बारगांव मे रहने वाले कुंवर सिंह मधुकर युवा हैं. उन्होंने कोरोना (Covid-19) के बाद खालीपन से उबरने के लिए सब्जी की खेती की तैयारी शुरू की थी. शुरुआत में किसान ने देशी बैगन के कुछ पौधे लगाए. आसपास के लोगों ने टोका भी लेकिन कुंवर सिंह लगाते रहे. परिणाम औसत से भी कम रहा, पैदावार न के बराबर हुआ, पर मधुकर ने हार नहीं मानी और उद्यानिकी विभाग के विशेषज्ञों की सलाह ली.

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने ग्रेजुएट युवक के हौसले को देखकर मदद की और उसे ग्राफ्टेड बैगन उगाने की सालह दी, फिर क्या था कुंवर सिंह की सफलता की गाड़ी चल पड़ी, बेकार पड़े बंजर जमीन कम कीमत में मिली तो और खरीद लिया.

इन दिनों कुंवर सिंह 18 एकड़ में सब्जी उगाते हैं, जिसमें 6 एकड़ में बैंगन, 3 एकड़ में टमाटर और बाकी बचे हिस्सों में परवल, बरबटी जैसी सब्जियां उगाकर मुनाफा कमा रहे हैं.

ओड़िशा में भी है इनकी सब्जियों की मांग

कुंवर सिंह के द्वारा उगायी गईं सब्जियों की मांग स्थानीय मंडियों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओड़िशा में भी है. हॉर्टीकल्चर  विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर ये किसान उसमें हर नई और उम्दा तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

सरकार की ओर से कंवर सिंह मधुकर को वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत 55 प्रतिशत अनुदान 10 एकड़ में दिया गया. वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022-23 घटक ग्राफ्टेड बैगन 0.400 हेक्टेयर में 30,000 रुपए शेड नेट हाउस बनाने के लिए 14.20 लाख रुपए दिया गया, जिसमें वह खीरा और टमाटर लगाकर लाखों रुपए का मुनाफा कमा चुके हैं. इसी तरह राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2023-24 में मल्चिंग के लिए चयनित होने पर उन्हें 32 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी.

आज से तीन साल पहले जिस जगह पर हरियाली के नाम पर दो पीपल के पेड़ थे, आज वहां न सिर्फ सब्जियों की हरियाली है, बल्कि उम्दा किस्मों के आम, पपीता, अमरूद, जामुन के साथ ही हाइब्रिड नीबू और कटहल के पेड़ों से नज़ारा देखते ही बनता है. मेहनत और लगन से जहां कुंवर सिंह ने अपनी आमदनी बढ़ाया है, वहीं गांव के कई लोगों को रोज़गार का जरिया भी बने हैं.

इतना मुनाफा बनाया

किसान कुंवर सिंह मधुकर की मेहनत और विभागीय योजनाओं से मिले लाभ का नतीजा कुछ ही महीनों में सामने आने लगा. मधुकर ने ग्राफ्टेड बैंगन से अब तक 6 एकड़ में 19लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त किया और अभी तुड़ाई होनी बाकी है, जिसमें अनुमानित और 5 से 6 लाख का लाभ होगा. यही नहीं उन्होंने ग्राफ्टेड टमाटर की खेती लगभग 4 एकड़ में की, जिससे 4.25 लाख का मुनाफा हुआ है. इसके अलावा 1 एकड़ में खीरा से 2 लाख का मुनाफा हुआ है. इस प्रकार उद्यानिकी फसल से कृषक को आर्थिक लाभ हो रहा है. बाजार में उनके बैंगन और टमाटर की बहुत मांग है, धीरे-धीरे वे आसपास के किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Kheti ki Khabar: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को इन फसलों के लिए 100% खरीद का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें : Mirzapur 3 Review: गुड्डू भैया-गोलू का भौकाल, गद्दी को लेकर घमासान, 10 एपिसोड्स में दिखेंगे ट्विस्ट व टर्न

यह भी पढ़ें : खुशखबरी... इस दिग्गज अर्थशास्त्री और नीति निर्माता ने कहा- 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर भारत अग्रसर

यह भी पढ़ें : Vidhan Sabha Session: ये BJP विधायक लेकर आएंगे संविधान के आर्टिकल 30 को खत्म करने का अशासकीय संकल्प

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Class 10th Result: टॉप 10 में शामिल बलरामपुर की अंशिका को सीएम साय ने दिया दो लाख रुपए का चेक, इस योजना का मिला लाभ
Kisan Samman: मेहनत-लगन से बंजर ज़मीन को बना डाला कमाई का जरिया, ग्राफ्टेड बैंगन से हो रहा लाखों का मुनाफा
Second major incident in a day in Chhattisgarh Four more people died due to poisonous gas in well SDRF team on alert
Next Article
Chhattisgarh: एक दिन में दूसरी बड़ी घटना, जहरीली गैस से 4 और लोगों की गई जान, SDRF टीम अलर्ट पर
Close
;