
Chhattisgarh Hindi News: बिलासपुर स्थित गुरु घासीराम सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Guru Ghasidas Central University) के प्रशासनिक भवन को शुक्रवार को एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों ने घेर लिया. छात्रों ने कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल पर भेदभाव, अनियमितता और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए. कार्यालय के बाहर छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्र नेताओं का कहना है कि कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में पारदर्शिता का अभाव है. उनका कहना है कि सीड मनी में गड़बड़ी, मनचाहे प्रोफेसरों को लाखों रुपये बांटना, कर्मचारियों के रिश्तेदारों की नियुक्ति, वाई-फाई, कैंटीन और टेंडर में भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि NSUI इससे पहले भी देशभर की कई यूनिवर्सिटीज़ में इसी तरह के आंदोलनों में सक्रिय रही है. हाल ही में इंदौर की DAVV यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं के आरोप लगाकर NSUI छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. फिलहाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस विरोध पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- भविष्य से खिलवाड़! छतरपुर के स्कूल में बच्चों से साफ कराया शौचालय, झाड़ू-पोछा भी लगवाया