Divya Kala Mela Raipur: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Union Minister for Social Justice and Empowerment) डॉ वीरेन्द्र कुमार (Dr Virendra Kumar) और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने आज राजधानी रायपुर (Raipur) के शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान (BTI Ground) में 17वें 'दिव्य कला मेला' (17th Divya Kala Mela) का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने रायपुर में जमीन मिलने पर दिव्यांगजन पार्क निर्माण कराने की घोषणा की, जिस पर मुख्यमंत्री साय ने रायपुर में इस पार्क के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की. रायपुर में ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ 16 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा. सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.
आज "दिव्य कला मेला" में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री @Drvirendrakum13 जी ने रायपुर में दिव्यांग पार्क बनाने की घोषणा की है, जिसके लिए 5 एकड़ जमीन हमारी सरकार देगी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 17, 2024
इसके साथ ही दिव्यांगों की उच्च शिक्षा के लिए डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जाएगी।… pic.twitter.com/9yx0lQPfTO
दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है: केंद्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्य कला मेला, दिव्यांग भाई-बहनों के अद्वितीय कौशल और उद्यमशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन है. दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने की है. इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि देश के सर्वांगीण विकास में दिव्यांगजनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सके. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के आत्मनिर्भर भारत का सपना तब ही पूर्ण हो पाएगा, जब हमारे दिव्यांग भाई-बहन आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 'दिव्य कला मेला' का शुभारंभ किया, जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जी ने मेले के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/0Ub0ZhRZkD
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 17, 2024
#WATCH Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai, Union Minister Virendra Kumar and Deputy Chief Minister Arun Sao attend the Divya Kala Mela organised in Raipur. pic.twitter.com/xeHthAQX9U
— ANI (@ANI) August 17, 2024
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को पहले अनेक नामों से संबोधित किया जाता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें दिव्यांगजन का नाम दिया. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की 7 श्रेणियों को बढ़ाकर 21 श्रेणियां की गई है. शासकीय नौकरी में आरक्षण को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है. शासकीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश के लिए आरक्षण को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है. दिव्यांगजनों के लिए सुगम भारत अभियान के तहत शासकीय भवनों, रेल्वे स्टेशनों, एयरपोर्ट में रैम्प तथा अलग शौचालय बनाए गए हैं.
"दिव्य कला मेला" में दिव्यांग भाई-बहनों की अद्भुत कला का अवलोकन किया। दिव्यांगों के द्वारा बनाए कपड़े, खिलौने, खाद्य सामग्री और अन्य कलात्मक वस्तुएं उनकी दिव्य प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। उनकी प्रतिभा को नमन करता हूँ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 17, 2024
आप सभी से आग्रह है कि इस मेले में घूमने जरूर आएं। pic.twitter.com/OSAYWClgC0
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में सहायता मिले : CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि दिव्य कला मेला ने दिव्यांगजन की रचनात्मकता, कौशल, और सृजनशीलता को एक मंच प्रदान किया गया है, जिससे वे अपने उत्पादों को देश-विदेश में प्रदर्शित कर सकें. उन्होंने कहा कि दिव्य कला मेला के पिछले सफल आयोजनों ने न सिर्फ दिव्यांगजन की भागीदारी को बढ़ावा दिया है, बल्कि उनके आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को भी सुनिश्चित किया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से दिव्य कला मेले में अधिक से अधिक संख्या में आने और दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों को देखने, परखने और खरीदने का आग्रह किया, ताकि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में सहायता मिले.
"दिव्य कला मेला" के माध्यम से दिव्यांग भाई-बहनों की प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने का कार्य किया जा रहा है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 17, 2024
दिव्यांगों के विकास के लिए केंद्र और हमारी राज्य सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/6VefYAO3Ek
इस कार्यक्रम में आकांक्षा इंस्टिट्यूट के दिव्यांग विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपए की राशि का चेक प्रदान किया. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने 4 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल तथा एक दिव्यांग को ट्रायसाइकिल तथा 11 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्रेक्टर, ई-रिक्शा क्रय, ट्रेक्टर ट्रॉली, मेडिकल स्टोर, रेडीमेट गारमेंट, किराया दुकान, सेंट्रींग प्लेट, टेंट हाउस व्यवसाय के लिए ऋण राशि के चेक वितरित किए.
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया. मेले में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों कारीगरों के जम्मू और कश्मीर, पूर्वाेत्तर राज्यों सहित अनेक राज्यों के उत्पादों हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई का काम, राखियां, पैकेज्ड फूड, गृह सज्जा और जीवन शैली से संबंधित वस्तुएं, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, ऑर्गेनिक उत्पाद, खिलौने, पेंटिंग और उपहार, व्यक्तिगत सहायक उपकरण, आभूषण, क्लच वेग आदि उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (एनडीएफडीसी) द्वारा रायपुर में दिव्य कला मेला आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़ें : 17th Divya Kala Mela: रायपुर में केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ, CM साय होंगे मौजूद, ये है खासियत
यह भी पढ़ें : MP Govt: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गैर मुस्लिम बच्चों तालीमी शिक्षा के लिए बाध्य नहीं करेंगे मदरसे
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav ने डिंडौरी को दी कई सौगातें, आयुर्वेदिक कॉलेज-तहसील का ऐलान, लाडली बहनों ने बांधी राखी
यह भी पढ़ें : रेशम से समृद्धि योजना: MP में सिल्क से दवाईयां बनाने का काम शुरु, क्रीम-बैंडेज से लेकर ये बनेगा