
Bahu Kills Saas in CG: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के राका गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खोमबाई पटेल ने अपने घर में अपनी 70 वर्षीय सास बेदबाई को मामूली विवाद पर डंडे और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घरेलू विवाद के कारण बहू ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है हत्या की वजह?
जानकारी के अनुसार, आए दिन सास और बहू में विवाद होते रहता था. लेकिन, 16 अगस्त को विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने डंडे और लोहे की पाइप से अपनी सास पर हमला कर दिया. इससे सास बेदबाई की मौत हो गई. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की पता तलाश शुरू कर दी. महिला के पास से पुलिस को हत्या में इस्तेमाल बांस के डंडे और लोहे के पाइप भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें :- Raigarh News: बिना सूचना के आंगनबाड़ी भवन पर चला बुलडोजर, लोगों ने कहा - गुंडागर्दी की हदें पार
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच महिला की तलाश की. इसके बाद आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि, पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें :- निर्माणाधीन पुलिया एक ही बारिश में हुई क्षतिग्रस्त, बह गई किसानों की फसल और चारा