Car Driven Over Calf: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से गोवंश की जानबूझकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति जानबूझकर बछड़े के ऊपर कार चढ़ाते हुए नजर आ रहा है, जिसके चलते बछड़े की मौत हो जाती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं पुलिस (Bilaspur Police) ने कार की पहचान कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है.
बिलासपुर: जानबूझकर बछड़े पर चढ़ा दी कार.. एक्शन के बाद होना पड़ा फरार#Bilaspur #Chhattisgarh #viralvideos pic.twitter.com/p2dp6stO5N
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 27, 2024
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बिलासपुर में गोवंश की हत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार सवार व्यक्ति जानबूझकर बछड़े पर कार चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. यह पूरा मामला मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात का बताया जा रहा है. जहां सुबह तड़के 3 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र में रहने वाले शेख शाहिद नाम के युवक ने अपनी कार से गाय के बछड़े को जानबूझकर कर कुचल दिया, जिससे बछड़े की मौके पर मौत हो गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया में वायरल है.
कार को किया गया ट्रेस
मामले के सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के युवकों ने शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी घटना तारबाहर चौक की है और युवक उसी इलाके का रहने वाला है. उसकी गाड़ी को भी ट्रेस कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें - CM की सख्ती के बाद भी MP में नहीं रुक रही गोवंश की हत्याएं, जबलपुर में मिले 50 से ज्यादा सिर और कंकाल
यह भी पढ़ें - Hijab Row: कॉलेज में नकाब, बुर्का और हिजाब पर मुस्लिम छात्राओं को बॉम्बे हाईकोर्ट का झटका, जारी रहेगा बैन