विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में बनेगा तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला के जंगलों में बेखौफ घूमेंगे बाघ

सालों के इंतज़ार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के गठन का फैसला ले लिया है. यह फैसला छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिया गया. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 2014 में ही इसकी अनुमति दे दी थी बावजूद इसके राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व घोषित नहीं किया था.

छत्तीसगढ़ में बनेगा तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला के जंगलों में बेखौफ घूमेंगे बाघ

Chhattisgarh News: सालों के इंतज़ार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व (Gurughasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) के गठन का फैसला ले लिया है. यह फैसला छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिया गया. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) ने 2014 में ही इसकी अनुमति दे दी थी बावजूद इसके राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व घोषित नहीं किया था. जिसके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.  कुछ दिनों पहले  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के नोटिफिकेशन को लेकर 4 सप्ताह में जवाब मांगा था. समझा जा रहा है कि इसी के मद्देनजर सरकार ने मौजूदा फैसला लिया है. अहम ये है कि गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा तो 2800 स्कॉवयर किलोमीटर में फैला होगा. इसके तैयार होते ही देश में ऐसे टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़कर 54 हो जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV


इसके अलावा रिजर्व बनने से कोर और बफर इलाके में ग्रामीणों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में हमने  वन्यजीवों विशेषकर बाघों के संरक्षण तथा उनके रहवास को सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के घासीदास टाइगर रिजर्व के निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और आज छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा का स्वागत करते हैं. हमारी जनहित याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 15 जुलाई को सरकार को 4 हफ्ते में निर्णय लेकर सूचित करने को कहा था.बता दें कि इससे पहले 2021 में गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन विरोध के चलते यह संभव नहीं हो पाया था. तब रिजर्व एरिया में कोल ब्लॉक, आइल ब्लॉक और मिथेन गैस ब्लॉक होने के कारण मामला अटक गया था. पर अब गुरु घासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला सेंचुरी को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने का रास्ता साफ हो गया है. 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने ऐसे फेर दिया पानी, जंगल से नक्सल सामग्री के साथ ये भी मिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Chhattisgarh : कर्मचारी गए तीन दिनों की हड़ताल पर, ये कामकाज हो गए बंद, कल तक होगी लोगों को परेशानी  
छत्तीसगढ़ में बनेगा तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला के जंगलों में बेखौफ घूमेंगे बाघ
Indian Railways Passengers please note eight trains of South East Central route have been canceled see the full list here
Next Article
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 8 ट्रेनों को किया गया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
Close