विज्ञापन

कोरबा में बड़ा हादसा, नहर में गिरी गाड़ी, तीन बच्चों समेत पांच लापता

Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया, जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोग लापता हो गए. वाहन में 12 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए.

कोरबा में बड़ा हादसा, नहर में गिरी गाड़ी, तीन बच्चों समेत पांच लापता
सांकेतिक तस्वीर

Korba Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक छोटे मालवाहक वाहन के नहर में गिर जाने से तीन बच्चों समेत पांच लोग लापता हो गए. 

एक  पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उरगा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मड़वारानी गांवों के बीच उस समय हुई जब 12 लोगों को लेकर एक वाहन सक्ती जिले में रेडा से कोरबा जिले के खरहरी जा रहा था. उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह नहर में गिर गया. 

सात लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए, 5 लापता

अधिकारी ने बताया कि चालक समेत वाहन पर सवार सात लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए, जबकि दो वयस्क और तीन बच्चे लापता हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close