
MP Milk Federation MoU: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दुध उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्वालों को अधिक फायदा देने के उद्देश्य से रविवार को एक खास MoU पर साइन हुआ. NDDB और MPCDF के बीच एक अनुबंध साइन हुआ है. भोपाल (Bhopal) के रवीन्द्र भवन में आयोजित खास कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अन्य मंत्री शामिल हुए. अनुबंध को लेकर NDDB के चेयर मैन निमेष शाह ने कहा कि दुग्ध महासंघ के कुशल संचालन की जिम्मेदारी एनडीडीबी को दी जा रही है.
क्या है इस अनुबंध में खास
NDDB और MPCDF के बीच खास अनुबंधन में 5500 से अधिक समितियां बनाई जाएगी. इसके तहत दूध बिक्री को बढ़ाया जायेगा. सीपीपीपी के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप ओर पैक्स घाट पिपरिया के साथ पूसा बासमती धान प्रोक्योरमेंट का MOU साइन हुआ है. पैक्स व्यवसाय के लिए स्वीकृत ऋण पत्र दिए गए हैं. किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण हुआ. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंडल द्वारा पैक्स मेहड़वानी को कोदो कुटकी प्लांट के लिए 60 लाख का ऋण वितरण किया गया. राष्ट्रीय सरकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांव को सुपर मार्केट के लिए 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण दिया गया.
ये भी पढ़ें :- Mahakaleshwar Mandir: भारत की प्रमुख 11 नदियों के नाम पर बंधे कलश, ठंडे पानी की धारा से बाबा महाकाल का होगा जलाभिषेक
लखन पटेल ने कहा-सांची का नाम नहीं बदला जाएगा
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस अनुबंध से दुग्ध क्रांति आएगी. किसान की आय भी बढ़ेगी और किसान की आय दोगुनी होगी. पशुपालन मंत्री ने कहा-दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये किसानों को हम गाय भैंस के लिए सहयोग करेंगे, हमारी सरकार ने ये भी फैसला लिया है. गौमाता सड़क पर न दिखें इसके लिये सरकार ने स्वावलंबी गौशाला बनाने का निर्णय लिया है. यह पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा.