
Elephant Attack in Balrampur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के फुलवार गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. सोमवार की देर शाम हाथियों के दल (Elephant Group) ने एक दंपति पर जानलेवा हमला किया. इसमें महिला की लाहत नाजुक बनी हुई है, जबकि पति को भी गंभीर चोट आई है. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला के बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
महिला को पटककर मारा
जानकारी के अनुसार, हाथियों के दल ने फुलवार गांव में एक दंपति पर जानलेवा हमला किया. हाथियों ने महिला को पहले पटका, फिर उसके शरीर से एक हाथ को उखाड़ा. इस हमले में महिला की हालत नाजुक और पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि देर शाम मवेशी बंधने के लिए दंपति गए थे. इसी दौरान हाथियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान
वन विभाग पर गंभीर आरोप
घटना के बाद महिला और उसके पति को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बेहतर इलाज के लिए महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये घटना विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है. हाथियों के आने की जानकारी देने के बाद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचता है.
ये भी पढ़ें :- कई वर्षों से जिला अस्पताल में नहीं है रेडियोलॉजिस्ट, निजी सेंटरों पर सोनाग्राफी कराने को मजबूर प्रसूताएं