विज्ञापन

कोरबा में जंगली हाथियों आतंक, दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई है. पहली घटना बिंझरा गांव में हुई, जहां 35 वर्षीय महिला मीना की मौत हो गई. मीना शौच के लिए जंगल गई थी, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

कोरबा में जंगली हाथियों आतंक, दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान जंगली हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बिंझरा गांव में बृहस्पतिवार तड़के एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें 35 वर्षीय महिला मीना की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बिंझरा गांव में तड़के पांच बजे शौच के लिए जंगल गई मीना हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को मौके लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

6 लाख का मिलेगा मुआवजा

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अग्रिम 25 हजार रुपये राहत राशि प्रदान की गई है और शेष 5.75 लाख रुपये नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद दे दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार देर रात को चैतमा वन परिक्षेत्र के नीमपानी गांव में एक हाथी ने 60 वर्षीय फुलसुंदरी नाम की महिला को कुचल दिया था.

उन्होंने बताया कि फूलसुंदरी और उसका पति घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे कि देर रात तीन बजे अचानक जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति ने खाट के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड का नया तरीका, इस तरह जालसाजों के चक्कर में कोई भी फंस जाए! बैंक खाता बचाने के लिए पढ़ें ये खबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close