विज्ञापन

Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान

Wife Killed Husband: मजदूरी करके घर चलाने वाली पत्नी सुसैना मिंज शाम को घर पहुंची तो पाया कि घर में रखा धान गायब था. इधर-उधर खोजने के बाद जब उसका पति बस्ती में नशे में बेहोश पड़ा मिला तो गुस्से में उसने पति के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे उसकी जान चली गई.

Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान
Drunken Husband Killed by Wife in Jashpur

Drunken Husband Murder:  जशपुर जिले में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी ने शराबी पति को मामूली झगड़े में डंडे से सिर पर कई बार मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस का सिर जरूर चकरा गया, लेकिन अंततः पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

मजदूरी करके घर चलाने वाली पत्नी सुसैना मिंज शाम को घर पहुंची तो पाया कि घर में रखा धान गायब था. इधर-उधर खोजने के बाद जब उसका पति बस्ती में नशे में बेहोश पड़ा मिला तो गुस्से में उसने पति के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे उसकी जान चली गई.

Viral Girl Monalisa: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, महाकुंभ वाली 'मोनालिसा' को हीरोइन बनाने को दिया था ऑफर

पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरांग का है. पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी ने धान बेचकर शराब पीने के विवाद में नशे में धुत जमीन पर पड़े पति को लकड़ी के डंडे से इतनी बार मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

15 दिन बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, पत्नी सुसैना मिंज को गिरफ्तार किया

दरअसल, 52 वर्षीय मृतक बीरबल टोप्पो निवासी बड़ा कोरंजा की गत 16 मार्च को उसके घर में लाश मिली थी. मृतक के पिता स्वदिप मिंज ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. थाने में दर्ज शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद हत्यारोपी बीरबल की 50 वर्षीय पत्नी सुसैना मिंज गिरफ्तार कर लिया है.

Viral Video: जब DJ वाले बाबू पर लोगों ने लट्ठ बजा दिया, वीडियो में दिखा हैरतअंगेज नजारा

एएसपी जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि गुस्से में डंडे के तगड़े प्रहार से मृतक बीरबल टोप्पो का सिर फट गया और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी सुसैना मिंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घर का धान को बेचकर शराब पी गया था नशे का लती पति बीरबल

रिपोर्ट के मुताबिक अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बीरबल को उसकी पत्नी ने ही डंडे से सिर पर कई बार हमलाकर मौत के घाट उतारा है. एएसपी के मुताबिक शराब पीने का लती बीरबल घर में रखे धान को बेचकर शराब पी गया था, जिससे नाराज पत्नी सुसैना मिंज उसकी हत्या कर दी. 

बस्ती में नशे में बेहोश पड़ा मिला पति तो गुस्से में लाल हो गई पत्नी

मजदूरी करके घर चलाने वाली पत्नी सुसैना मिंज शाम को जब वो घर पहुंची तो पाया कि घर में रखा धान गायब था. सुसैना को पता चल गया कि उसके पति ने धान को बेच दिया है. इधर-उधर खोजने के बाद जब उसका पति बस्ती में नशे में बेहोश पड़ा मिला तो गुस्से में उसने पति के सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे उसकी जान चली गई.

ये भी पढ़ें-'मुस्लिमों के साथ बुरा कर रही है कांग्रेस' CM मोहन ने कांग्रेस पर किया कड़ा प्रहार, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close