सीहोर जिला अस्पताल में लोगों को हो रही परेशानी
Hospital in Bad Condition: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिला अस्पताल (Sehore District Hospital) परिसर में 30 करोड़ रुपये की लागत से नवीन अस्पताल भवन बनाया गया है. लोकापर्ण के बाद यहां मेटरनिटी और अन्य विभाग शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन, अस्पताल का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है... पहले की तरह यहां की व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं. यहां रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) का पद कई सालों से खाली है, जिसके कारण गंभीर रोगों में मरीजों की सोनाग्राफी (Sonography) जांच नहीं हो पाती है. मरीजों को सोनाग्राफी कराने के लिए प्राइवेट सेंटर भेज दिया जाता है, जहां उन्हें मंहगे दाम देने पड़ते हैं.

सीहोर अस्पताल में लोगों को हो रही परेशानी
पीएम की योजना के तहत होता है जांच
जिला अस्पताल सीहोर में वर्ष 2019 से रेडियोलाजिस्ट का पद खाली है. इसके बाद से जहां दो रेडियोलॉजिस्ट की पद स्थापना की गई, लेकिन उन्होंने यहां ज्वाईन नहीं की. पद खाली होने से अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन काफी परेशान होते हैं. जिला अस्पताल में सोनोग्राफी जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है. जिसके तहत महीने में दो बार गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत महिने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की सोनाग्राफी जांच होती है.
पुरुष मरीजों की जांच नहीं होती
सोनोग्राफी जांच के लिए यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है. महिला डॉक्टर सोनोग्राफी की जांच करती है. यहा सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही जांच होती है, जबकि पुरुष मरीजों की जांच नहीं होती. महिलाओं की जांच के बाद उन्हें हस्त लिखित रिपोर्ट दी जाती है, जिसमें एक्स रे फिल्म नहीं होती. जिसके कारण इस रिपोर्ट को डॉक्टर मान्यता नहीं देते हैं. मजबूरन उन्हें फिर से निजी सेंटरों पर जाकर मंहगी जांच करानी पडती है.
'हेल्थ कमिश्नर को कर चुके हैं पत्राचार'
जिला अस्पताल सीहोर के आरएमओ डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि हम हेल्थ कमिश्नर को कई बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन कोई आने को तैयार नहीं है. वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है. महिला डॉक्टर को सोनोग्राफी का प्रशिक्षण दिलाया गया है. वह महिला मरीजों की सोनोग्राफी करती हैं.
ये भी पढ़ें :- इंदौर में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ टैक्स कलेक्शन, पार हुआ 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा
'पूरे जिले में रेडियोलॉजिस्ट नहीं'
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पूरी सीहोर जिले में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. हेल्थ कमिश्नर से लेकर मिनिस्टर तक को लिख चुके हैं. प्रायवेट लोगों की सेवाएं लेते हैं.
ये भी पढ़ें :- पति के साथ हुई लड़ाई तो पत्नी ने चंबल नहर में लगा दी छलांग, ऐसे बची जान