![महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से आज CM विष्णुदेव साय करेंगे संवाद, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से आज CM विष्णुदेव साय करेंगे संवाद, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/obgfd888_prayagraj-mahakumbh-2025_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Pavilion In Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचेंगे. यहां सीएम संगम के पावन तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे. पवित्र महाकुंभ स्नान करेंगे. इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे. बता दें,इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया से बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से महाकुंभ मेले में काफी भीड़ है. जगह-जगह जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई है.
यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रातः 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे.
प्रदेश वासियों के लिए खास है छत्तीसगढ़ पवेलियन
मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे, जहां वे राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री साय शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए', अरपा नदी संरक्षण पर हाईकोर्ट ने किसे लगाई फटकार?
मिल रही हैं ये सुविधाएं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh: जाम की टेंशन हुई खत्म, फर्राटा भरते हुए रीवा के रास्ते जा सकते हैं प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने