
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज कई ऐसी खबरें सामने आईं, जो दिनभर सुर्खियों रहीं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर आज ईडी की 11 घंटे तक छापेमारी चली. वहीं, राज्य में छावा फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. बलरामपुर में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. यहां पढ़ें आज की और बड़ी खबरें...
ईडी की भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Former CM Bhupesh Baghel) के घर से ईडी (ED, प्रवर्तन निदेशालय) को छापेमारी के दौरान 33 लाख रुपये कैश मिला. ईडी ने 11 घंटे तक छापेमारी की. उन्होंने कहा कि ईडी ने घर में किसी भी सदस्य से पूछताछ नहीं की है. बस यही जाना कि किसके पास कितना सोना और चांदी है. साथ ही संपत्ति के बारे में जानकारी ली.
यहां पढ़ें पूरी खबर- खुद पूर्व CM भूपेश बघेल ने बताया- ED को मेरे घर से मिला 33 लाख कैश, कहा- विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया
पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की हुई मौत
बलरामपुर जिले के रंका थाना क्षेत्र इलाके के गोधरामाना शहर में पटाखा दुकान में अचानक आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें दो वयस्क एवं एक किशोरी सहित दो मासूम बच्चों की दम घुटने की वजह से मौत हुई है. हालांकि झारखंड पुलिस मामले में अब जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा (Dwitendra Mishra) के अंबिकापुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जरूरी दस्तावेजों की जांच की. द्वितेंद्र मिश्रा के खिलाफ टैक्स चोरी करने की शिकायत दर्ज की गई थी. दूसरी तरफ, राजनांदगांव के संजीवनी अस्पताल में भी टीम ने देर शाम छापा मारा है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh IT Raid: कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की दबिश, दस्तावेजों की हुई जांच
छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई छावा
छत्तीसगढ़ सरकार ने छावा फिल्म (Chhaava Film) को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस तरह टिकट खरीदते समय दर्शकों को टैक्स के रुपये नहीं देने होंगे. इस तरह राज्य में फिल्म का टिकट सस्ता हो जाएगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhaava Movie Tax Free: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई छावा फिल्म, सरकार ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश
छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा हुई है. अदाणी पावर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा. इसके लिए 48000 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर- CG Energy Investors Summit: छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगी 'ऊर्जा क्रांति', Adani Power बनाएगा 1600 मेगावाट के 3 थर्मल पावर प्लांट
ऐसे बदल दिया आदिवासी-बेसहारा बच्चों का भविष्य
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाकों में संचालित आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था की खबरें आए दिन पढ़ने को मिलती हैं. आदिवासी बच्चे असुविधाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करने की तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं. लेकिन, सुकमा (Sukma) जिले में एक ऐसा आश्रम भी संचालित हैं, जहां सीमित संसाधनों के बीच आवासीय सुविधा के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. चार साल में यहां की अधीक्षिका ने सरकारी आश्रम की तस्वीर ही बदल दी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Sukma News: हर साल तय किया खास लक्ष्य और बदल दिया आदिवासी-बेसहारा बच्चों का भविष्य, अब अधीक्षिका की हो रही तारीफ
कवर्धा में सड़क हादसा, घायलों से मिलने पहुंचे डिप्टी CM
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुबह रायपुर से हेलीकॉप्टर से सीधे कवर्धा पहुंचे. उन्होंने पलानी पाट के पास हुए सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हेलिपैड से सीधे कवर्धा के अलग-अलग अस्पतालों जैसे कि चंद्रयान हॉस्पिटल, रेडियंस हॉस्पिटल, डॉ. नितिन जैन क्लिनिक, स्नेहा क्लीनिक और रूपजीवन हॉस्पिटल में पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले.
यहां पढ़ें पूरी खबर- कवर्धा में सड़क हादसा ! घायलों से मिलने पहुंचे डिप्टी CM, अस्पताल को दिए जरूरी निर्देश
दो लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, जब सुकमा पुलिस ने दो लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.,सुकमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सली के खिलाफ जिले अलग-अलग थाने में 08 प्रकरण दर्ज हैं और कोर्ट ने गिरफ्तारी के तीन स्थाई वारंट जारी किए थे.
यहां पढ़ें पूरी खबर- दो लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार,सुकमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम में दर्शन करने आई एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान 45 वर्षीय रामकली साह के रूप में हुई है. मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय वह अचानक गिर गईं. स्थानीय श्रद्धालुओं की मदद से उन्हें तुरंत ओडगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- हार्ट अटैक या हादसा, कुदरगढ़ देवी धाम में सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते महिला अचानक गिरी और हो गई मौत
5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने किया सरेंडर
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज 5-5 लाख इनामी 3 नक्सली सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया हैं. आत्म समर्पण करने वालों में 3 नक्सलियों में 1 पुरूष और 2 महिलाएं नक्सली शामिल हैं. नक्सली अपने साथ कई ऑटोमेटेड हथियार भी सुरक्षाबलों को सौंपे हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर- 5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ किया समर्पण