
Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सुबह रायपुर से हेलीकॉप्टर से सीधे कवर्धा पहुँचे. उन्होंने पलानी पाट के पास हुए सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हेलिपैड से सीधे कवर्धा के अलग-अलग अस्पतालों जैसे कि चंद्रयान हॉस्पिटल, रेडियंस हॉस्पिटल, डॉ. नितिन जैन क्लिनिक, स्नेहा क्लीनिक और रूपजीवन हॉस्पिटल में पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डिप्टी CM ने ये सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों को समय पर दवाइयां और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इस दौरान उनके साथ कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंदवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
घायलों से मिलने के बाद डिप्टी CM सीधे सिघनपुरी (हाथीडोब) पहुँचे, जहाँ उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी.
सड़क सुरक्षा को लेकर क्या कहा ?

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अपील की और कहा कि यात्री परिवहन के लिए पिक-अप गाड़ियों का इस्तेमाल न करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए... जिससे कि आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें :
• कवर्धा में लोगों से भरी पिकअप पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार, दो की मौत; 35 घायल
• सीधी में सड़क हादसा ! बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था परिवार, 8 की मौत, 14 घायल
प्रशासन ने तुरंत की राहत व्यवस्था
घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुँचाया. अस्पताल प्रशासन ने उपमुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं होगी. अस्पताल में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा,
ये भी पढ़ें :
• WCFL की कोयला खदान में गिरी छत, 4 कोल कर्मी दबे, 2 की मौत से मचा हड़कंप
• चित्रकूट में बड़ा हादसा ! ओवरलोड नाव पलटने से पानी में गिरे श्रद्धालु, जानें अपडेट