विज्ञापन

CG Energy Investors Summit: छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगी 'ऊर्जा क्रांति', Adani Power बनाएगा 1600 मेगावाट के 3 थर्मल पावर प्लांट

Chhattisgarh Energy Investors Summit: छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा हुई है. अदाणी पावर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा. इसके लिए 48000 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

CG Energy Investors Summit: छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगी 'ऊर्जा क्रांति', Adani Power बनाएगा 1600 मेगावाट के 3 थर्मल पावर प्लांट

Chhattisgarh Energy Investors Summit 2025: छत्तीसगढ़ ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है. रायपुर में हुए ‘छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट' में कई बड़ी कंपनियों ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश से राज्य में परमाणु, थर्मल, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में बिजली उत्पादन के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे. इससे न केवल उद्योगों को फायदा मिलेगा, बल्कि आम लोगों को भी सस्ती और निरंतर बिजली मिल सकेगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में यह निवेश राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा. हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ न केवल ऊर्जा में आत्मनिर्भर बने, बल्कि पूरे देश के लिए एक ऊर्जा हब के रूप में स्थापित हो.

छत्तीसगढ़ पहले से ही 30,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है, जो देश के औसत से ज्यादा है. अब हर व्यक्ति को 2048 किलोवाट-घंटे बिजली मिल रही है. इससे राज्य की ऊर्जा जरूरतें पूरी हो रही हैं.

परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी ने 80,000 करोड़ रुपये की लागत से 4200 मेगावाट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई है, ताकि छत्तीसगढ़ में परमाणु ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जा सके.

अदाणी, NTPC और जिंदल समेत कई कंपनी करेंगी निवेश

थर्मल पावर क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा हुई है. अदाणी पावर 48000 करोड़ रुपये खर्च कर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा. जिंदल पावर रायगढ़ में 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 12,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि सरदा एनर्जी रायगढ़ में 660 मेगावाट क्षमता के प्लांट के लिए 5,300 करोड़ रुपये लगाएगी.  इसके अलावा सरकारी कंपनियां एनटीपीसी और सीएसपीजीसीएल 41,120 करोड़ रुपये की लागत से 4500 मेगावाट बिजली उत्पादन करेंगी.

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता मिली है. जिंदल पावर और एनटीपीसी ग्रीन मिलकर 10,000 करोड़ रुपये खर्च कर 2500 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन करेगा, जिसमें डोलेसरा में 500 मेगावाट और रायगढ़ में 2000 मेगावाट के सौर प्लांट शामिल हैं.

इन योजनाओं से किसानों को मिलेगा फायदा !

किसानों के लिए भी खुशखबरी है. पीएम कुसुम योजना के तहत 4100 करोड़ रुपये की लागत से 675 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 20,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे. इससे किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली मिल सकेगी. इसके साथ ही डीजल पंपों की जरूरत भी कम होगी. इसके अलावा 57,046 करोड़ रुपये की लागत से 8700 मेगावाट क्षमता के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे. इसमें एसजेएन कोटपाली में 1800 मेगावाट और जिंदल रिन्यूएबल द्वारा 3000 मेगावाट के प्रोजेक्ट शामिल हैं.

इन योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये निवेश करेंगी ये कंपनियां

1. परमाणु ऊर्जा: साफ और कुशल ऊर्जा उत्पादन के लिए 80,000 करोड़ रुपये का निवेश.

2. ताप विद्युत: राज्य की ताप विद्युत क्षमता को मजबूत करने के लिए 1,07,840 करोड़ रुपये.

3. सौर ऊर्जा: सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार के लिए 10,000 करोड़ रुपये.

4. पीएम कुसुम योजना: किसानों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 4,100 करोड़ रुपये.

5. पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं (PSP): ग्रिड स्थिरता के लिए ऊर्जा भंडारण में 57,046 करोड़ रुपये.

6. क्रेडा सौर पहल: सौर ऊर्जा विस्तार के लिए 3,200 करोड़ रुपये.

7. पीएम सूर्य योजना: राष्ट्रीय सौर छत परियोजना के तहत 6,000 करोड़ रुपये.

8. सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा: सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जा अपनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये.

9. बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS): ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 2,600 करोड़ रुपये.

10. पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क: बिजली पारेषण नेटवर्क को उन्नत करने के लिए 17,000 करोड़ रुपये.

11. RDSS (वितरण क्षेत्र योजना): वितरण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 10,800 करोड़ रुपये.

ये भी पढ़े: Bhupesh Baghe ED Raid: भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 4 गाड़ियों में पहुंची टीम, इन मामलों में हो सकती है पूछताछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close