विज्ञापन

रायपुर पुलिस ने पकड़ा स्कूटी चुराने वाला 21 चोरों का गैंग, सिर्फ एक करता चोरी तो बाकी खपाते

रायपुर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है और 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 36 स्कूटी बरामद की गई हैं जिनकी कीमत लगभग 19 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

रायपुर पुलिस ने पकड़ा स्कूटी चुराने वाला 21 चोरों का गैंग, सिर्फ एक करता चोरी तो बाकी खपाते

रायपुर पुलिस ने दो पहिया वाहनों को चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 36 स्कूटी वाहनों को बरामद किया है. चोरों ने स्कूटियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराया था. वाहनों की बढ़ती चोरियों को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की एक स्पेशल टीम गठित की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्य आरोपी रोशन रात्रे मास्टर चाबी का प्रयोग कर एक्टिवा वाहनों की चोरी करता था. इसके बाद वह चोरी की एक्टिवा कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले एवं मुस्कान रात्रे को सौंप देता था, जिनकी यह लोग बिक्री करते थे. इनके अलावा चोरी के वाहनों को खरीदने वाले और 17 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

लगभग 20 लाख की स्कूटियां

इनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 36 एक्टिवा वाहनों को कब्ज किया है. जब्त स्कूटियों की कुल कीमत लगभग 19,80,000 रुपये बताई जा रही है. स्कूटी वाहनों के चोरी की रिपोर्ट सिविल लाईन, डीडीनगर और गोलबाजार थानों में दर्ज है.

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने नए साल के शुरुआती 15 दिन में ही चोरी के 44 दोपहिया वाहनों को जब्त किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे पकड़े गए आरोपी

चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम ने घटना स्थलों और उनके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया. इसके अतिरिक्त, नियमित पेट्रोलिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य सूचना-संग्रह माध्यमों के जरिए भी आवश्यक जानकारियां जुटाकर दो पहिया वाहनों को चोरी होने वाले स्थलों पर पेट्रोलिंग और अन्य जानकारियां जुटाकर वाहन चोरों को पकड़ा.

पुलिस ने सबसे पहले बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे को पकड़ा. इससे पूछताछ के बाद पुलिस वाहन खरीदने वालों तक पहुंच गई. 

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  1. रोशन रात्रे
  2. कमल जांगडे
  3. गितेश कुमार पाटले
  4. मुस्कान रात्रे
  5. कुलेश्वर मारकण्डेय
  6. साहिल रात्रे
  7. लोकेश कुमार साहू
  8. भीषम मारकण्डेय
  9. हरीशचंद्र यादव
  10. ओमप्रकाश गायकवाड़
  11. धनेश्वर टण्डन
  12. केदार पाटले
  13. अनुप कुमार जांगड़े
  14. संजय कुमार
  15. प्रीतम चंदेल
  16. विनोद पाटले
  17. संतोष निर्मलकर
  18. मनोज बघेल
  19. सागर लहरे
  20. इंजमाम बंजारे
  21. मांटू बघेल

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ बृहस्पति महादेव मंदिर में की पूजा, चौराहे पर चाय की चुस्की लेकर लोगों का जाना हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close