
IT Raid Congress: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को दो बड़े कांग्रेस नेताओं के घर में दबिश दी गई. एक तरफ वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से जुड़े 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा (Dwitendra Mishra) के अंबिकापुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की. इस दौरान टीम उनके कई जरूरी दस्तावेजों की जांच करती नजर आई. टीम के साथ भारी सुरक्षा बल भी मौजूद था. द्वितेंद्र मिश्रा के खिलाफ टैक्स चोरी करने की शिकायत दर्ज की गई थी. दूसरी तरफ, राजनांदगांव के संजीवनी अस्पताल में भी टीम ने देर शाम छापा मारा है.

द्वितेंद्र मिश्रा के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमारी
व्यापार से भी है जुड़ा नाता
अंबिकापुर के रहने वाले द्वितेंद्र मिश्रा कल्याण ट्रेडर्स के संचालक है और प्रदेश कांग्रेस में महामंत्री भी हैं. इन्हें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का करीबी भी बताया जाता है. बता दें कि मिश्रा के खिलाफ टैक्स चोरी करने की शिकायत मिलने पर विभाग ने उनके खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :- Bhupesh Baghel ED Raid: घर में चल रही थी ED की रेड, परिवार के साथ शाम के चाय की चुस्की लेते नजर आए भूपेश बघेल
दस्तावेजों की जांच
सोमवार, 10 मार्च को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने द्वितेंद्र मिश्रा के अंबिकापुर स्थित दुकान और मकान में छापा मारा. इस दौरान टीम ने उनकी कई जरूरी दस्तावेजों की जांच की. इनकम टैक्स चोरी करने की शिकायत पर आईटी विभाग ने ये कार्रवाई की है.
राजनांदगांव में भी पहुंचा विभाग
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भी आईटी विभाग ने दबिश दी है. कई गाड़ियों में भरकर इनकम टैक्स विभाग की टीम यहां पहुंची. देर शाम पहुंची टीम की कार्रवाई जारी है और दस्तावेजों को टीम खंगाल रही है. इनकम टैक्स की टीम ने दबिश देकर जांच शुरू की है. मामला जिले के संजीवनी अस्पताल का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- खुद पूर्व CM भूपेश बघेल ने बताया- ED को मेरे घर से मिला 33 लाख कैश, कहा- विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया