विज्ञापन

BJP जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों पर भड़का सर्व गुप्ता समाज, लोगों ने NH को जाम कर व्यापारी से मांगा सबूत 

Dantewada news: बीजेपी के जिलाध्यक्ष और व्यापारी के बीच चल रहा मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिलाध्यक्ष के पक्ष में गुप्ता समाज उतर आया है. बुधवार की रात को समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. 

BJP जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों पर भड़का सर्व गुप्ता समाज, लोगों ने NH को जाम कर व्यापारी से मांगा सबूत 

Dantewada BJP Ziladhyaksha santosh Gupta:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में जमकर बवाल चल रहा है. यहां के सर्राफा व्यापारी ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर मारपीट के आरोप लगाए. इतना ही नहीं आरोप ये भी था कि वो एक लड़की के साथ होटल की चौथी मंजिल पर जाते हुए देखे गए हैं. इन आरोपों के बाद गीदम में भारी बवाल मच गया. संतोष गुप्ता के समर्थन में सर्व गुप्ता समाज के लोग उतर आए और नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. दरअसल संतोष गुप्ता बीजेपी के जिलाध्यक्ष के अलावा गीदम में सर्व गुप्ता समाज के अध्यक्ष भी हैं. 

ये है मामला

दरअसल 13 जनवरी को गीदम के रहने वाले चांडकमल सोनी ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर मारपीट के आरोप लगाए थे. उन्होंने पुलिस और मीडिया को दिए बयान में कहा था कि संतोष गुप्ता उनकी लॉज में रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. जिसका 10 महीनों से मासिक किराया नहीं दिया है. ये मांगने के लिए जब उनके घर गए तो संतोष ने चांडकमल के साथ मारपीट कर दी. इस मामले को लेकर मंगलवार को दिनभर बवाल चला. इस घटना की क्षेत्रभर में कड़ी निंदा हो रही है. 

आरोप ये भी था कि संतोष गुप्ता एक लड़की के साथ होटल के चौथी मंजिल पर जाते देखे गए हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज भी है. इसकी जानकारी के बाद उनकी होटल की प्रतिष्ठा पर सवाल उठ रहे हैं. मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की है. इन आरोपों के बाद अब गीदम में गुप्ता समाज भड़क गया. संतोष ने भी खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया था.  

NH किया जाम

गीदम में सर्व गुप्ता समाज के लोग बीजेपी जिलाध्यक्ष के समर्थन में उतर आए और बुधवार की देर शाम को बस स्टैंड के सामने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. समाज के लोगों का कहना है कि संतोष सर्व गुप्ता समाज के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में हम उनके समर्थन में हैं. चांडकमल ने संतोष के चरित्र पर सवाल उठाए  हैं, अगर इसमें सच्चाई है तो चांडकमल सबूत पेश करें, अन्यथा निजी लड़ाई में चरित्र और छवि धूमिल न करें. माहौल गर्म होते देख पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. करीब घंटेभर बवाल के बाद चक्काजाम खत्म हुआ. 

ये भी पढ़ें BJP Ziladhykash : कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं BJP के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुलिस ने दर्ज कर ली है FIR

ये भी पढ़ें 'BJP जिलाध्यक्ष ने मुझे घर बुलाकर लात घूंसे चलाए, खूब पिटाई की...' व्यापारी ने संतोष गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों ने घेरा थाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close