
Kudargarh Maa: साइलेंट अटैक का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा. कहीं किसी की डांस करते-करते मौत हो रही है, तो किसी की क्लास में पढ़ते-पढ़ते और किसी की मार्केट जाते वक्त अचानक ही मौत हो जा रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से आया है. जहां, प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम में दर्शन करने आई एक महिला की सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक ही मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम में दर्शन करने आई एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान 45 वर्षीय रामकली साह के रूप में हुई है, वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बेतरिया गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ देवी दर्शन के लिए आई थीं. मंदिर की ऊबड़-खाबड़ सीढ़ियां चढ़ते समय वह अनबैलेंस होकर गिर गईं. स्थानीय श्रद्धालुओं की मदद से उन्हें तुरंत ओडगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में मौत की वजह गिरने से आई चोट या हार्ट अटैक मानी जा रही है. हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
हार्ट अटैक की भी आशंका
परिजनों के अनुसार, रामकली साहू को सीने में दर्द की शिकायत थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जैसे ही वह मंदिर की 900 सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं, अचानक असंतुलित होकर गिर गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने के बाद कुछ समय तक वह अचेत अवस्था में रहीं. तत्काल स्थानीय लोग और उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुदरगढ़ धाम में रोपवे की मांग
कुदरगढ़ देवी धाम छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां भक्तों को लगभग 900 सीढ़ियां चढ़कर माता बागेश्वरी देवी के दर्शन करने होते हैं. श्रद्धालुओं की लंबे समय से रोपवे की मांग रही है, ताकि बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को सुविधा मिल सके. पूर्व में सरकार ने रोपवे निर्माण के लिए बजट भी मंजूर किया था. कई बार अधिकारी स्थल निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. हर साल यहां कई श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़ते समय घायल हो जाते हैं. कुछ की जान तक चली जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
कुदरगढ़ चौकी प्रभारी गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत गिरने से हुई है या हार्ट अटैक की वजह से हुई है. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
गौरतलब है कि कुदरगढ़ धाम में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन सुरक्षा और सुविधा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन को जल्द से जल्द श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोपवे निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके.