विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, सात दिनों में राज्य सरकार से मांगा जवाब

OBC Reservation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है. यह फैसला ओबीसी आरक्षण के निर्धारण में कथित अनियमितताओं के खिलाफ दायर एक याचिका पर आधारित है.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, सात दिनों में राज्य सरकार से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

Chhattisgarh Panchayat Election: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 

यह याचिका कबीरधाम जिले के हेमंत कुमार साहू ने अपने अधिवक्ताओं वैभव पी. शुक्ला और आशीष पाण्डेय के माध्यम से दाखिल की थी. 

क्या है याचिकाकर्ता की दलील? 

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण का निर्धारण ब्लॉक स्तर पर उनकी जनसंख्या के अनुपात में किया गया है, लेकिन सरकार के पास ओबीसी जनसंख्या के सटीक आंकड़े नहीं हैं.

इस पर न्यायाधीश बीडी गुरु ने याचिका स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. इस फैसले से पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है. 

इसे भी पढ़ें- 810 रुपये का चम्मच, 1247 रुपये का जग… सिंगरौली के इस ऑफिस में करोड़ों का घपला !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close