विज्ञापन

वो सरेआम गला रेतता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे...बालाघाट के खौफनाक हत्याकांड का सच क्या है?

Balaghat Murder Case: एमपी के बालाघाट से बेहद खौफनाक खबर सामने आई है. यहां रोशन धार्वे नाम के एक युवक ने ऋतु भंडारकर नाम की एक युवती की सरेआम चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की.

वो सरेआम गला रेतता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे...बालाघाट के खौफनाक हत्याकांड का सच क्या है?

Balaghat Ritu Bhandarkar Murder: स्थान- बालाघाट का आमगांव फाटा...वक्त- सुबह 11 बजे...धूप खिली हुई थी...सड़क पर आवाजाही हो रही थी...सबकुछ सामान्य जैसा ही था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई न सिर्फ चौंक गया बल्कि मानवीय संवेदनाएं भी तार-तार हो गईं...क्योंकि इसी सड़क पर एक युवक ने एक युवती को सड़क पर गिरा कर पहले उसे अपने पांव से दबा दिया और फिर बेरहमी से उसका गला रेत दिया. सड़क की दूसरी तरफ दर्जनों लोग खड़े हो कर इस दर्दनाक मंजर को देखते रहे...वीडियो बनाते रहे...कुछ की संवेदनाएं जगी तो चिल्लाए भी लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बालाघाट में ऋतु भंडारकर की हत्या के बाद मौके पर मौजूद भीड़

बालाघाट में ऋतु भंडारकर की हत्या के बाद मौके पर मौजूद भीड़

गला रेतने के बाद दुपट्टे से हाथ पोछा

पूरा मामला बालाघाट के बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव फाटा का है. जिस युवती की गला रेत कर हत्या की गई वो रोजाना की तरह मंगलवार को भी नौकरी करने जा रही थी. युवती का नाम ऋतु भंडारकर है. वो एक फर्नीचर की दुकान में नौकरी करती थी और रोज सुबह 11 बजे के आसपास गांव से आकर बस में सवार होती थी. मंगलवार को भी इसी रूटीन के तहत वो सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी.

तभी वहां रोशन धार्वे नाम का युवक आया. दोनों के बीच कुछ बातें हुई और फिर रोशन धार्वे ने ऋतु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. ऋतु बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद रोशन ने बेरहमी से उसका गला रेत दिया. जब उसे कन्फर्म हो गया कि ऋतु की मौत हो गई तो उसने खून से सने अपने हाथ को ऋतु के ही दुपट्टे से पोछा फिर खुद भी बगल में बेहोश होकर गिर पड़ा.

इस दौरान आसपास दर्जनों लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी रोशन को इस जघन्य कांड को करने से नहीं रोका....शायद सभी उसके हाथ में चाकू देखकर डर रहे होंगे.

"ऋतु ने धोखा दिया, इसलिए मार डाला"

वारदात का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रोशन कह रहा है कि ऋतु ने उसे धोखा दिया इसलिए वो इसे छोड़ेगा नहीं. लोग उसे डांटते-डपटते और समझाते भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं लेकिन वो ऋतु को नहीं छोड़ता है. बालाघाट के एएसपी आदर्शकांत शुक्ला के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी मिली है कि दोनों एक दूसरे को पांच सालों से जानते थे. लेकिन हाल के दिनों में युवती ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। इसी से नाराज होकर युवक ने हत्या की योजना बनाई थी. मंगलवार सुबह भी वो युवती से बात करने ही आया था. दोनों ने कुछ देर बातें की उसके बाद ही रोशन ने अपनी जेब से चाकू निकाला और हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

दोनों के मोबाइल डेटा की भी जांच होगी

घटना के बाद बैहर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. वहां से खून से सना चाकू, दोनों के मोबाइल और युवती का बैग जब्त किया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मोबाइल डेटा के जरिए दोनों के बीच हुई बातचीत की जांच की जा रही है. ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी रोशन धुर्वे मौके पर किसी बाइक से लिफ्ट लेकर पहुंचा था. ये भी पता चला है कि रोशन गड़ी के मोतीनाला इलाके का रहने वाला है. ऋतु के बारे में बताया जा रहा है कि वो परिवार में इकलौती कमाने वाली शख्स थी. गांव में वो अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी. छोटा भाई बालाघाट में ही पढ़ाई करता है.

ये भी पढ़ें: मजदूर के सीने से आर-पार हुआ सरिया, पानी की टंकी निर्माण के दौरान हुआ हादसा, दर्दनाक मौत!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close