Chhattisgarh Nikay Chunav News: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections) को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. आने वाले चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ने अपने-अपने मेयर प्रत्याशियों (Mayor Candidates) का ऐलान कर दिया है. निकाय चुनाव के कुल 10 सीटों में से भाजपा ने पांच महिलाओं को और कांग्रेस ने चार महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, चिरमिरी, जगदलपुर, रायगढ़, धमतरी और कोरबा में 11 फरवरी को नगर निगम के चुनाव होने हैं. आइए आपको इन सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बारे में बताते हैं.
छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Ambikapur Mayor Candidates)
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने काफी पढ़े-लिखे प्रत्याशियों को मौका दिया है. भाजपा ने अपनी पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुकी मंजूषा भगत (Manjusha Bhagat) को प्रत्याशी बनाया है. 53 साल की मंजूषा बीए पास है और अभी सरगुजा से पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इन्होंने पहले भी महापौर का चुनाव लड़ा है और चुनाव हार भी चुकें हैं.
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने अजय तिर्की (Ajay Tirkey) को उतारा है, जो एमबीबीएस और एमएस आर्थो की पढ़ाई कर चुके हैं. अजय लगातार दो बार से अंबिकापुर के मेयर हैं. राजनीति में आने से पहले वे बतौर डॉक्टर समाज में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
कोरबा नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Korba Mayor Candidates)
कोरबा से भाजपा ने महिला प्रत्याशी संजू देवी राजपूत (Sanju Devi Rajput) (51 साल) को प्रत्याशी बनाया है. उनके पास 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की डिग्री है. संजू इससे पहले पार्षद भी रह चुकी हैं. इधर, कांग्रेस ने उषा तिवारी (Usha Tiwari) (60 साल) को मेयर प्रत्याशी के रूप में मौका दिया है. उषा के पास बीएससी की डिग्री है. इनके पास पूर्व में कोई बड़ा पद नहीं रहा, लेकिन पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने काम किया है.
धमतरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Dhamtari Mayor Candidates)
भाजपा ने धमतरी जिले से जगदीश रामू रोहरा (Jagdish Ramu Rohra) को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. 51 साल के जगदीश के पास स्नातक की डिग्री है और वे वर्तमान में पार्टी में प्रदेश महामंत्री का पद संभाल रहे हैं. इससे पहले 2015 से 2019 तक वे भाजपा धमतरी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विजय गोलछा (Vijay Golcha) को मैदान में उतारा है. 62 साल के विजय 9वीं पास हैं और 1999 में पहली बार सदर उत्तर सीट से वार्ड से पार्षद बने थे.
रायगढ़ नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Raigarh Mayor Candidates)
कांग्रेस ने रायगढ़ सीट से जानकी काटजू (Janki Katju) (41 साल), 12वीं पास को चुनावी मैदान में उतारा है. वे पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. साल 2020 में नगर निगम की वे महापौर बनीं थी. भाजपा ने जीववर्धन चौहान (Jiwavardhan Chauhan) (46 साल), 7वीं पास को चुनावी मैदान में उतारा है. इनकी जड़ें भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और 2004-05 के बीच ये नगर मंत्री भी रह चुके हैं.
जगदलपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Jagdalpur Mayor Candidates)
भाजपा ने जगदलपुर सीट से संजय पांडेय (Sanjay Pandey) को मेयर चुनाव के मैदान में उतारा है. 56 साल के संजय एमए पास है. उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की. तीन बार वे इससे प्रदेश उपाध्यक्ष रहें. इसके बाद, साल 2004 के बाद से वे चार बार पार्षद बन चुके हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने मककीत सिंह गैदू (Makkit Singh Gaidu) को प्रत्याशी बनाया है. 12वीं पास मलकीत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी मंत्री है. इसके साथ ही, वे बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.
चिरमिरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Chirmiri Mayor Candidates)
चिरमिरी सीट से भाजपा ने रामनरेश राय (Ramnaresh Rai) को प्रत्याशी बनाया है. एलएलबी की पढ़ाई कर चुके रामनरेश चिरमिरी अधिवक्ता संघ के सचिव रह चुके हैं. ये पेशे से वकील हैं और भाजपा में सक्रिय राजनीति भी करते हैं. कांग्रेस ने विनय जायसवाल (Vinay Jaiswal) को प्रत्याशी बनाया है और ये 50 साल के हैं. इनके पास एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके हैं. खास बात ये है कि विनय मनेंद्रगढ़ विधानसभा से 2018 में विधायक भी रह चुके हैं.
बिलासपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Bilaspur Mayor Candidates)
भाजपा ने बिलासपुर सीट से 54 साल की पूजा विधानी (Puja Vidhani) को टिकट दिया है. एमए पास पूजा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी है. 1998 में ये पहली बार पार्षद बनी थीं. कांग्रेस ने इनके खिलाफ में प्रमोद नायक (Pramod Nayak) को खड़ा किया है. इनके पास एमकॉम की डिग्री है. कुर्मी समाज के ये प्रमुख नेता माने जाते हैं. इन्हें भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है.
राजनांदगांव नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Rajnandgaon Mayor Candidates)
राजनांदगांव सीट से भाजपा ने मधुसूदन यादव (Madhusudan Yadav) को प्रत्याशी बनाया है. 52 साल के 12वीं पास मधुसूदन पहले विधायक, सांसद और महापौर रह चुके हैं. इन्हें पूर्व सीएम रमन सिंह का करीबी माना जाता है. कांग्रेस ने इस सीट से 38 साल के युवा निखिल द्विवेदी (Nikhil Diwedi) को मौका दिया है. ये पूर्व में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं.
दुर्ग नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Durg Mayor Candidates)
भाजपा ने दुर्ग सीट से अलका बाघमार (Alka Baghmar) को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. वे फिलहाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी रही हैं. वे पार्षद भी रह चुकी हैं. सांसद विजय बघेल की ये रिश्तेदार है. कांग्रेस ने प्रेमलता पोषण साहू (Premlata Poshan Sahu) (40 साल) को प्रत्याशी बनाया है. इनके पति भूषण साहू भी कांग्रेस के नेता है और पार्षद भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- 102 नगर पंचायतों के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया है अध्यक्ष प्रत्याशी, गीदम से रविश पर फिर भरोसा, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी (Raipur Mayor Candidates)
रायपुर नगर निगम सीट से भाजपा ने मीनल चौबे (Meenal Chaubey) को मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया है. वे तीन बार की पार्षद रही हैं. कांग्रेस ने इनके सामने दीप्ति दुबे (Deepti Dubey) (49 साल) को प्रत्याशी बनाया है. इन्होंने एमए साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. दीप्ति पूर्व मेयर और सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है.
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानें निगम और नगर पालिकाओं में किसे दिया है टिकट