Nikay Election Congress Candidate List 205: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों और 40 नगरपालिकाओं के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. रायपुर निगम से दीप्ती प्रमोद दुबे तो जगदलपुर नगर निगम से मलकीत सिंह गैदू को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
निगमों के लिए ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
रविवार की देर शाम को जारी हुई सूची के मुताबिक चिरमिरी से विनय जायसवाल, अंबिकापुर से अजय तिर्की, रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलच्छा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
तखतपुर से रविन्द्र कौर मक्कड, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास, सक्ती से रीना गेवाडीन, अकलतरा से ज्योति जोशी, चांपा से राजेश अग्रवाल, जांजगीर नैला से गंगोत्री संतोष, गरियाबंद से गेंदलाल सिन्हा, महासमुंद से निखिलकांत साहू, सरायपाली से वृंदा सुरेश भोई, बागबाहरा से खिलेश्वरी बघेल, बलौदाबाजार से सुरेंद्र जायसवाल, तिल्दा नेवरा से लक्ष्मीनारायण वर्मा और आरंग से मंगलमूर्ति अग्रवाल को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: BJP ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की जारी की सूची, देखें लिस्ट में इनके हैं नाम
इन्हें भी मिला टिकट
गोबरा नवापारा से स्वर्णजीत कौर, अभनपुर से उत्रसेन अहिवारे, मंदिर हसौद से गोपाल चतुर्वेदी, कुम्हारी से रामप्यारी धनेश पटेल, अहिवारा से भुवन साहू, अमलेश्वर से मोनू साहू, बेमेतरा से सुमन गोस्वामी, कवर्धा से संतोष यादव, पंडरिया से राजीव सुजीत गायकवाड़, डोंगरगढ़ से नलीनी सिंह , कांकेर से जितेंद्र सिंह ठाकुर, कोंडागांव से नरेंद्र देवांगन, दंतेवाड़ा से सुमित्रा सोरी, बड़े बचेली से पूजा साव, बीजापुर से सुनिता हेमला और नारायणपुर से सुनिता मांझी को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: BJP ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की , देखें नाम
ये भी पढ़ें पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक, नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP भी होंगी सम्मानित