विज्ञापन

Jagdalpur Nikay Chunav Results 2025: संजय ने दिलायी BJP को विजय! जानिए 48 वार्डों में क्या हुआ?

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025: बस्तर के जगदलपुर में धरमपुरा के स्ट्रॉन्ग रूम में वोटों की गिनती हुई. यहां लगभग 69% मतदान हुआ था. महापौर के लिए 5 और वार्ड पार्षद के लिए 154 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. अहम मुकाबला भाजपा के संजय पांडेय और कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू के बीच ही था.

Jagdalpur Nikay Chunav Results 2025: संजय ने दिलायी BJP को विजय! जानिए 48 वार्डों में क्या हुआ?
Chhattisgarh Nikay Election Results 2025 Jagdalpur Nagar Nigam: जगदलपुर के नगरीय निकाय चुनाव परिणाम

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Jagdalpur: छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों (Nagar Nigam Chunav) कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया है. बीजेपी (BJP) ने सभी महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. राजधानी रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग में अलका बाघमारे, धमतरी में रामु रोहरा, कोरबा में संजू देवी, बिलासपुर में पूजा विधानी, रायगढ़ में जीववर्धन चौहान, राजनांदगांव में मधुसूदन यादव, चिरमिरी में रामनरेश राय, अंबिकापुर में मंजूषा भगत और जगदलपुर (Jagdalpur Nagar Nigam) में संजय पांडेय ने मेयर की कुर्सी हासिल की है.

जगदलपुर का ऐसा रहा माहौल

नगर निगम जगदलपुर में BJP से मेयर कैंडिडेट रहे संजय पांडेय 8 हजार+ वोट से जीत मिली है. उन्हें 38 हजार+ वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू को 29 हजार+ वोट मिले हैं. मेयर के 5 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि पार्षद के 154 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे थे. जगदलपुर में कुल 124 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जहां मतदान हुआ. यहां कुल 1 लाख 436 मतदाता है. जिसमें 47 हजार 557 पुरुष और 52 हजार 852 महिला मतदाता है. वहीं थर्ड जेंडर के 27 वोटर्स हैं. पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है. वार्डों में जीत की बात करें तो 48 में से बीजेपी के 30, कांग्रेस के 16 और 2 निर्दलीय पार्षद की जीत हुई है.

कौन हैं संजय पांडेय? जीत के बाद क्या कहा?

संजय पांडेय नगर निगम पार्षद और नेता प्रतिक्षप रह चुके हैं. साथ ही वर्तमान में वे BJP के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. संजय ने स्नाकोत्तर तक पढ़ाई की है. उन्होंने विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की है. RSS से लेकर विद्यार्थी परिषद में विभाग प्रमुख, प्रदेश सह मंत्री, मंत्री और 3 टर्म प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. संजय पांडेय को निगम की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है.

जीत के बाद संजय पांण्डेय ने कहा कि जीत के लिए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रणाम है. मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेवसाय की सरकार का लाभ मिला है.

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल और भूपेश बघेल के झूठे वादों का परिणाम है कि आज भारी बहुमतों से जीत दर्ज हुई है. पिछले 10 सालों में जितने भी भ्रष्टाचार के मामले उठाए हैं. उस सब में अडिग हैं. सरकार में आगे के बाद उन फाइलों को खोला जाएगा. कांग्रेस की सरकार ने पिछले 10 सालों में शहर के विकास कार्यो को रोका है. सफाई की समस्या बनी हुई है. तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है. इसके अलावा शहर के बड़े बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अधूरे हैं. इस सभी कार्यो को फोकस के साथ किया जाएगा.

बागियों को खरी-खरी!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, BJP से बागी होकर जिसने भी चुनाव लड़ा और जीता है, तो वो ये न सोचे कि हम फिर से BJP में शामिल हो जाएंगे. ये निष्कासित हैं तो रहेंगे ही.

यह भी पढ़ें : Nikay Chunav Results 2025 LIVE : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों पर BJP का क्लीन स्वीप, सीएम साय ने कहा-युवाओं को देंगे रोजगार

यह भी पढ़ें : Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट!

यह भी पढ़ें : Bilaspur Nikay Chunav Results 2025: हाईकोर्ट में मिली थी चुनौती! अब BJP की 'पूजा' को वोटर्स ने लगाया 'तिलक'

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon Nikay Chunav Results 2025: 40 हजार+ वोटों से BJP के मधुसूदन बनें मेयर! वार्डों का हाल ऐसा रहा

यह भी पढ़ें : Ambikapur Nikay Chunav Results 2025: अंबिकापुर में BJP से मंजूषा ने खिलाया 'हाथ' पर फूल, नहीं हुई कांग्रेस की आव'भगत'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close