
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ योग आयोग (Chhattisgarh Yog Ayoga) के नए अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने इस मौके को गरिमामय बताया और कहा कि यह समारोह संतों, विधायकों और नागरिकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
सीएम ने रूप नारायण सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि वे अनुभवी हैं और लंबे समय से जनसेवा में जुटे हैं. अब योग के जरिए उन्हें छत्तीसगढ़ को जोड़ने और स्वस्थ रखने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुझे भरोसा है कि वे इसे अच्छे से निभाएंगे. समारोह में समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व राज्यपाल रमेश बहल, कई विधायक, दिल्ली से आए महामंडलेश्वर और छत्तीसगढ़ के संत मौजूद थे. सीएम ने कहा कि योगाचार्य और सम्मानित नागरिकों की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बनाया.
जीएसटी कलेक्शन पर जताई खुशी
सीएम ने जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ के नंबर वन होने पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल जीएसटी कलेक्शन में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हुआ. इसके लिए मैं वित्त मंत्री ओपी चौधरी और उनकी टीम को बधाई देता हूं. उन्होंने इसे प्रदेश की आर्थिक मजबूती का सबूत बताया.
निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्षों को दी बधाई
सीएम ने इसे केंद्र सरकार का जनहितकारी कदम करार दिया. इसके अलावा, सीएम ने 36 लोगों को निगम, मंडल और आयोग में नई जिम्मेदारी मिलने पर भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग अपने कर्तव्यों को ठीक से निभाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देंगे. सीएम ने इन नियुक्तियों को राज्य के लिए सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि ये लोग जनता की भलाई के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- इंदौर शहर के बजट में राहत ही राहत, न कोई नया कर और न ही किसी कर में हुई बढ़ोतरी
विष्णु देव साय ने अपनी सरकार के कामकाज पर संतोष जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ को स्वस्थ, समृद्ध और विकसित बनाना है. योग आयोग के गठन और जीएसटी में बढ़ोतरी को उन्होंने इस दिशा में बड़ी उपलब्धि बताई. साथ ही, केंद्र सरकार के वक्फ बिल को गरीबों के हित में उठाया गया कदम करार दिया.
यह भी पढ़ें- EPFO में क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस और होगा आसान, केंद्र सरकार ने इन दो नए सुधारों का किया ऐलान