विज्ञापन

CG Vidhan Sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा आदिवासी छात्रावासों का मामला, कांग्रेस के सवाल, ये रहें आंकड़ें

Chhattisgarh Vidhan Sabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है. सरकार जो आंकड़े बता रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई है. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और वॉकआउट कर गए.

CG Vidhan Sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा आदिवासी छात्रावासों का मामला, कांग्रेस के सवाल, ये रहें आंकड़ें
Chhattisgarh Vidhan Sabha Budget Session 2025: आदिवासी बच्चों की मौत

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Vidhan Sabha) के बजट सत्र के 15वें दिन सदन में आदिवासी छात्रावास में बच्चों की मौत का मामला गूंजा. सदन के सदस्य कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी. उन्होंने बस्तर संभाग के छात्रावास में बच्चों की मौत को लेकर सवाल लगाया. इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि 25 बच्चों की मौत 3 वर्षों में हुई है. विपक्ष मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. विपक्ष ने सरकार पर आंकड़े छुपाने के भी आरोप लगाए. मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया.

ऐसे हैं आंकड़े?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पंद्रहवें दिन बस्तर संभाग में आश्रम -छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला सदन में गूंजा. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा छात्रावासों में बच्चें सुरक्षित नहीं हैं. मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2024 - 25 में 02 बच्चों की मौत हुई हैं. 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की अलग अलग कारणों से मौत हुईं. 

CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?

  • सत्र 2022-23 में 4 मौतें 
  • सत्र 2023-24 में 4 मौतें 
  • सत्र-2024-25 में 17 मौतें
  • सत्र 2024-25 में मलेरिया से 4, उल्टी-दस्त से 2, फ़ूड प्वाइजनिंग से 1 मौत
  • सत्र-2023-24 में कुल 4 में से 3 मौतें आत्महत्या करने से हुईं 
  • सत्र-2022-23 में 2 मौतें मलेरिया से हुईं, एक की तालाब में डूबने और एक की दस्त से हुई मौत

हॉस्टल में कमियों का मामला भी उठा

इसके अलावा विधानसभा में आदिवासी बच्चों के लिए बने हॉस्टल में कमियों का मामला भी उठा. बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मामला उठाया. राजेश मूणत के सवाल के जवाब में आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने जवाब दिया.

आदिम जाति विकास मंत्री  रामविचार नेताम ने बताया कि प्रदेश में 129 प्री/पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावास भवन विहीन हैं तथा 224 ऐसे भवनयुक्त छात्रावास है जो आहता विहीन हैं. मैट्रिक बालक छात्रावासों की सुरक्षा संस्था में कार्यरत चौकीदार एवं प्री. पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कार्यरत महिला चौकीदार तथा महिला नगर सैनिकों द्वारा एवं CCTV कैमरे की निगरानी के तहत की जाती है.

मंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जालीदार तार एवं बांस से संस्था का घेराव किया जाता है. कुछ छात्रावासों में सीसीटीवी नहीं लगी है. प्रदेश में 75 छात्रावास जीर्णशीर्ण/जर्जर स्थिति में हैं.

यह भी पढ़ें : Rang Panchami 2025: इंदौर की गेर में मौत'! CM का दौरा रद्द, एंबुलेंस को मिला रास्ता, MP में ऐसी रही रंगपंचमी

यह भी पढ़ें : Mauganj Violence: मऊगंज हत्याकांड मामले में CM मोहन ने अधिकारियों को दी हिदायत, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में सुनवाई आज, कोर्ट से न्याय की उम्मीद

यह भी पढ़ें : Indore Ki Ger: रंगपंचमी के दौरान इंदौर की गेर में जुटे 'रंगबाज'! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close