
Chhattisgarh Vidhan Sabha: इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र को लेकर बैठकें चल रही हैं. वहीं कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने शून्य काल (Zero Hour) में पंचायत चुनाव (CG Panchayat Chunav) में सरकारी दबाव का मुद्दा उठाया. अनिल भेड़िया ने डोंडी लोहारा में पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को शपथ नहीं लेने देने का आरोप लगाया. अनिल भेड़िया के अलावा सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेसी विधायकों ने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया.
भाजपा सभी जगह सभी की जासूसी करवा रही है, हम सभी के फोन सर्विलांस में हैं। pic.twitter.com/mFotpUxDxS
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 5, 2025
किसने क्या कहा?
सावित्री मंडावी ने भानु प्रतापपुर, चरामा जनपद पंचायत में भी धांधली का आरोप लगाया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी घटना हो रही है. प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. इसके साथ ही कांग्रेसी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर सदन से वॉकआउट कर गया.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ,भंडार क्रय नियम का पालन नहीं हुआ, 6 अधिकारी कर्मचारी निलंबित हुए, मुख्य अभियंता के नेतृत्व में टीम बनीं है जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई और होगी. कांग्रेस विधायक ने कहा, एक ही फर्म को सामग्री भुगतान के लिए किया गया, क्या अपराध दर्ज होगा?
यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उद्योगों में निवेश का मुद्दा उठाया
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, दूल्हे के बगैर बारात जाने की परंपरा है क्या? उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने इन्वेस्ट मीट को लेकर इशारा किया. कहा- शासन ने मुंबई और दिल्ली में इन्वेस्ट मीट किया, 31 प्रस्ताव में 47 हजार करोड़ का प्रस्ताव मिला, प्रश्न लगाने के बाद 1 लाख करोड़ का प्रस्ताव मिला है.
लखन लाल देवांगन ने कहा, निश्चित ही अब कहीं इन्वेस्ट मीट में जायेंगे तो आमंत्रित किया जाएगा. हम प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें जहां जमीन चाहिए उन्हें उपलब्ध करायी जा सके.
यह भी पढ़ें : CG Budget Session: छत्तीसगढ़ सरकार ने सदन में कबूला, 14 महीनों में 3.32 अरब रुपये से ज्यादा विज्ञापन पर किए खर्च
यह भी पढ़ें : Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल के एक बदनाम आश्रम से आएं "नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स", देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार
यह भी पढ़ें : RRB News : रेलवे बोर्ड का बड़ा कदम: हाई-टेक परीक्षा प्रणाली से अभ्यर्थियों को मिलेंगे नए अवसर