Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों (Security forces) को सर्च अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों (Naxalites) की ओर से बिछाए गए सीरियल बम बरामद करने में सफलता हासिल की है. CISF और जिला पुलिस बल के जवानों ने लोहा गांव की पहाड़ी और NMDC 11C खदान के पास 3 बम बरामद किए. इन बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन में से एक बम 5KG, 2KG के दो और 1KG के एक बम थे. बताया जाता है कि नक्सलियों ने सीरियल बम में लगे आईईडी को कमांड सेंटर से जोड़ रखा था.
ये भी पढ़ें - "झीरम कांड का सबूत जनता के सामने पेश करें भूपेश बघेल", CM के आरोपों पर बोले अरुण साव
ये भी पढ़ें - Indian Railway News: बिलासपुर मंडल ने निरस्त की 6 ट्रेनें, इस दिन नहीं चलेंगी ये गाड़ियां
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़नगर (Barnagar) में हर साल लगने वाला परंपरागत गधों का मेला बुधवार से लग गया. पांच दिनों तक लगने वाले इस मेले में बिकने के लिए गधों के नाम उनके मालिकों ने फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम पर रखे हैं. इनकी कीमत भी 5 से 20 हजार रुपए तक है. दरअसल हर साल कार्तिक महीने में शिप्रा नदी के नजदीक बड़नगर रोड पर एक महीने तक कार्तिक मेला लगता है. कार्तिक महीने की एकादशी से लगने वाले मेले में सर्वप्रथम पूर्णिमा तक गधों का व्यापार होता है. इस प्रसिद्ध मेले में खरीदी-बिक्री के लिए राज्य के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों के व्यापारी बड़ी मात्रा में गधे और खच्चर लेकर आते हैं. खास बात यह है कि यहां बिकने आए गधों के नाम बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर रखे गए हैं, जैसे टाइगर, अक्षय, धर्मेंद्र, सलमान, राजा, रानी और अमिताभ बच्चन. गधों के नाम उनकी पीठ पर लिखे हुए हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डेंगू (Dengue) का आतंक बढ़ता जा रहा है. वैसे तो डेंगू के मामले हर साल सिंतबर से लेकर अक्टूबर तक बरसात के मौसम में देखे जाते हैं. लेकिन अब नवंबर और दिसंबर महीने में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं क्योंकि डेंगू का लार्वा हल्के ठंड और गर्म मौसम के बीच पनपता है. अकेले राजधानी भोपाल (Bhopal) में करीब 400 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सरकारी विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों में 380 मामले बताए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar District) से एक 'सनकी' शिकारी को गिरफ्तार किया गया है. वह वन परिक्षेत्र मैहर के अंतर्गत आने वाले सभागंज बीट में जंगली खरगोश का शिकार करता था. आरोपी के कब्जे से मृत जंगली खरगोश और शिकार में उपयोग किया गया तार बरामद किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक शिकारी करंट लगाकर जंगली खरगोश का शिकार करता था. इस आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में 'प्रेशर बम' की चपेट में आने से एक जवान तथा नारायणपुर जिले में बाण लगने से एक अन्य जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात में दंतेवाड़ा सुरक्षाबल के जवानों को सुकमा जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए मतदान हो चुका है लेकिन सागर (Sagar) जिले की रहली विधानसभा में वोटिंग के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मतदान के बाद बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गोपाल भार्गव और ज्योति पटेल एक-दूसरे पर 'हत्या' का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) महिला प्रत्याशी ज्योति पटेल ने अब बड़ी मांग सामने रख दी है. ज्योति पटेल ने कहा है कि गोपाल भार्गव ने जिस तरह से आपत्तिजनक बयान दिया है, उसके लिए उन्हें मेरे 'पैर छूकर माफी मांगनी' होगी. इतना ही नहीं ज्योति पटेल ने चेतावनी दी है कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो वह आमरण अनशन करेंगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में मुर्दे भी लकड़ी को तरस रहे हैं. ये सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन जिले में ऐसा होता दिख रहा है. दरअसल छिंदवाड़ा नगर निगम की लापरवाही के कारण अब यहां के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिए लोग लकड़ी और कंडे की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते छिंदवाड़ा के मोक्षधाम में कुछ दिनों से लकड़ियों और कंडों की भारी कमी है. गरीबी रेखा वाले हों या फिर सामान्य लोग सभी अपने मृत परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी खुद खरीद रहे हैं. यहां नगर निगम की तरफ से गरीबों को फ्री सेवा उपलब्ध होती थी लेकिन अब उन्हें भी मुर्दों को जलाने के लिए पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 साल की एक मासूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किडनैप (Kidnap) कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से बच्ची के परिजन सदमे में हैं. मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसके बाद से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है. स्मार्ट सिटी इंदौर से लेकर भोपाल और रतलाम जैसे जिलों में ट्रैफिक पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस जहां सड़कों पर अभियान चला रही है. वहीं कैमरे की मदद से बिना हेमलेट पहने लोगों की पहचान कर ऑनलाइन चालान चालकों को भेजे जा रहे हैं. कई जिलों से रिपोर्ट सामने आई है कि हजारों की संख्या में गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
खरगोन जिले (Khargone District) के बाड़वाह में एक दामाद ने अपने ससुर पर ही चाकू से वार कर दिया. चाकूओं के वार से ससुर बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह राजेंद्र जैन तिलक मार्ग स्थित सत्यनारायण मन्दिर के पास ठेले पर सब्जी बेच रहा था. इसी दौरान उसका दामाद महिपाल सिंह मौर्य आया और उसने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद राजेंद्र जैन की हालत काफी खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा चुका है. करीब डेढ़ महीने तक चले क्रिकेट के इस टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को खूब रोमांचित किया. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. लगातार 10 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. लेकिन जब 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम हार गई. इस हार के साथ ही भारत का तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद देश भर से कई खबरें सामने आई जिसमें कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी शामिल हैं. इसमें एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई, जहां वर्ल्ड कप फाइनल एक बेटे के मौत की वजह बन गया. पढ़ें पूरी खबर
शरीर में गोली के 7 छर्रे और दिल में न्याय ना मिलने का दर्द लेकर घूम रहे शिव ठाकुर को अब न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए झीरम (Jheeram) नक्सली हमले में जांच का रास्ता अब साफ हो गया है. शिव ठाकुर जैसे कई लोग हैं जिन्हें इस मामले में न्याय मिलने की उम्मीद है. एनडीटीवी से बात करते हुए पीड़ित शिव ठाकुर का कहना है कि झीरम में हुई इस घटना का मंजर उनकी आंखों में आज भी कैद है. शिव ठाकुर का कहना है कि उन्हें गोली के 7 छर्रे लगे थे जो अभी भी उनके कंधे में धंसे हुए हैं. उन्हें इसकी वजह से एयरपोर्ट पर रोक लिया जाता है और उनसे पूछताछ की जाती है जिसके बाद उन्हें पूरी घटना के बारे में बताना पड़ता है और अपने कंधे में घुसे हुए गोली के छर्रों के बारे में समझाना पड़ता है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के. सिवन बुधवार को ओंकारेश्वर पहुंचे. भारत के मंगलयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. सिवन की सुरक्षा के लिए ओंकारेश्वर में कड़े प्रबंध किए गए थे. के. सिवन ने ओंकार ज्योतिर्लिंग का अभिषेक, पूजन और दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर महाराज से देश की सुख-शांति और इसरो के आने वाले अंतरिक्ष मिशन की सफलता की प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल इंदौर आईआईटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
दतिया के थाना चिरुला के गांव भागौर में एक महिला और बच्ची की नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने रेस्क्यू के बाद दोनों शवों को निकाल लिया है. इसके साथ ही गांव वालों ने घटना की सूचना चिरुला थाना को दे दी है. बताया गया है मृतक साक्षी पाल और तीरथ यादव नामक महिला नदी पर कार्तिक स्नान के लिए गई थी. तभी पैर फिसलने से वह नदी में डूब गई, जिस कारण दोनों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
दतिया के कृषि उपज मंडी के बाहर बुधवार को किसानों ने खाद न मिलने के कारण जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने तकरीबन आधे घंटे तक रोड जाम रखा, लेकिन अधिकारियों की समझाने के बाद किसान जाम खोलने को तैयार हुए. बताया गया है दतिया में खाद की रेक नहीं आने के कारण खाद की आपूर्ति प्रभावित हो गई है, जिस कारण से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही खाद की रेक दतिया में आने वाली है. इसके बाद खाद न मिलने की समस्या से निजात मिल जाएगी.
ग्वालियर में एक महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के इकलौते बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर डराया. फिर उसके साथ बलात्कार करके फरार हो गया. यह घटना आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित ग्राम बरौआ की है.