विज्ञापन
Story ProgressBack

Indian Railway News: बिलासपुर मंडल ने निरस्त की 6 ट्रेनें, इस दिन नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

Indian Railways: चंदिया रोड स्टेशन में प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच चलने के कारण बिलासपुर रेलवे मंडल ने 6 जोड़ी ट्रेनों (Six trains Cancelled) को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

Read Time: 3 min
Indian Railway News: बिलासपुर मंडल ने निरस्त की 6 ट्रेनें, इस दिन नहीं चलेंगी ये गाड़ियां
फाइल फोटो

Trains Cancelled: बिलासपुर मंडल (Bilaspur Railway Division) के अंतर्गत आने वाले चंदिया रोड स्टेशन (Chandia Road Railway Station) में तीसरी लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. यहां पर प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच किया जाएगा. जिसके चलते 6 जोड़ी ट्रेनों (Six trains Cancelled) को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. बिलासपुर रेल प्रशासन के अनुसार विकास कार्यों (Development Projects) को जल्द से जल्द पूरा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानिए कब कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त :

  • 23 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (Bilaspur-Indore Narmada Express) रद्द रहेगी. इसी प्रकार 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (Indore-Bilaspur Narmada Express) रद्द रहेगी.
  • 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति-सन्त्रागाची एक्सप्रेस (Rani Kamlapati-Santragachi Express) रद्द रहेगी. इसी प्रकार दिनांक 30 नवंबर को सन्त्रागाची से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 22170 सन्त्रागाची-रानी कमलापति एक्सप्रेस (Santragachi-Rani Kamlapati Express) रद्द रहेगी.
  • 22 नवंबर से 04 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bilaspur-Bhopal Express) और 24 नवंबर से 06 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Bilaspur Express) रद्द रहेगी.
  • 25 नवंबर और 02 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (Udaipur-Shalimar Express) रद्द रहेगी. इसके साथ ही 26 नवंबर और 03 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 20972  शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (Shalimar-Udaipur Express) भी रद्द रहेगी.

    ये भी पढ़ें - Bijapur: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए लगाया प्रेशर बम, चपेट में आकर ग्रामीण घायल
  • 25 नवंबर और 02 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 22830  शालीमार-भुज एक्सप्रेस (Shalimar-Bhuj Express) रद्द रहेगी. इसी प्रकार 28 नवंबर और 05 दिसंबर को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 22829  भुज-शालीमार एक्सप्रेस (Bhuj-Shalimar Express) रद्द रहेगी.
  • 26 नवंबर और 03 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (Durg-Ajmer Express) रद्द रहेगी. इसके साथ ही 27 नवंबर और 04 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (Ajmer-Durg Express) भी रद्द रहेगी.
  • ये भी पढ़ें - नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close