विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

CG Naxal Attack : नारायणपुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या

CG Naxal Attack : यह पहली बार नहीं है जब नक्सली बस्तर में नेताओं को निशाना बना रहे हैं. चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने बस्तर के इलाकों में नेताओं को निशाना बनाया था. इससे पहले छोटे डोंगर में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने हत्या की थी.

CG Naxal Attack : नारायणपुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP Leader) के एक नेता की हत्या कर दी है. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है जब वे पूजा करने गए थे. तब नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. भाजपा नेता की हत्या के बाद इलाके में खौफ है. मामला नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक़ नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर के शीतला माता मंदिर में भाजपा नेता कोमल मांझी पूजा करने गए थे. नक्सलियों को इसकी खबर लग गई. वहां नक्सली भी आ धमके. नक्सलियों ने मौके का फायदा उठाकर कोमल मांझी पर टंगिया से हमला कर दिया. यहां अफरा-तफरी मच गई. भाजपा नेता पर हमला करते ही नक्सली भाग गए. हमले से भाजपा नेता कोमल की मौत हो गई. दरअसल नक्सली आमदई माइंस का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के नेता को भी चेतावनी दी थी. मौक़ा पाते ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 

ये भी पढ़ें: Bilaspur News : 10 दिनों में अवैध खनन और परिवहन के 11 मामले दर्ज, जानिए कितने वाहन हुए जब्त

इससे पहले भी हुई है हत्या 

यह पहली बार नहीं है जब नक्सली बस्तर में नेताओं को निशाना बना रहे हैं. चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने बस्तर के इलाकों में नेताओं को निशाना बनाया था. इससे पहले छोटे डोंगर में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने हत्या की थी. इसी माइंस में आईईडी ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हुई थी. इसके बाद इलाके में खौफ है. नक्सल हमलों की वजह से चुनाव में पार्टियों के कार्यकर्ता अंदरूनी हुई है हत्या में जाने से बचते रहे. 


ये भी पढ़ें: बैकुंठपुर में सड़क बनने से पहले ही निकाली 60% राशि, विवाद देख शुरू कराया काम, क्या है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close