
Chhattisgarh Election 2023: सीतापुर (Sitapur) विधानसभा में एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार कर मज़बूती देने आए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ़ सीतापुर (Sitapur) के बतौली (Batauli) में कांग्रेस (Congress) ने 272 युवाओं को कांग्रेस (Congress) की सदस्यता दिलाई. इस दौरान एनएसयूआई नेता आदित्य भगत (Aditya Bhagat) ने कांग्रेस में प्रवेश करने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी का स्कार्फ पहनाया.
ये भी पढ़ें- पूर्व AAP नेता अखंड प्रताप सिंह BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी, लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग हैं, वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. भगत ने ये भी कहा कि सबको पता है कि किसानों को उनका हक़ किसने दिलवाया, युवाओं के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी में लोन कौन दे रहा है. शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कॉल किसने खुलवाया और हर घर तक अन्न पहुंचाने का काम किसने किया. इसलिए सभी फिर से सीतापुर ही नहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं.
ये भी पढ़ें- CM भूपेश ने कहा- राजभवन के जरिए गैर BJP शासित राज्यों को नियंत्रित करना चाहती है केंद्र सरकार
वहीं मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत ने बताया कि वो लगातार ‘योद्धा विस्तार' मिशन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीतापुर विधानसभा के युवा बीजेपी की कुनीतियों से त्रस्त होकर और अमरजीत भगत की विकासवादी सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी ने कांग्रेस को मज़बूत करने का फ़ैसला लिया. आदित्य भगत ने कहा कि सीतापुर का युवा समझदार है. वो जुमलेबाज़ों के झांसे में नहीं आने वाले है.