विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

पत्नी की हत्या कर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jashpur wife murder case: जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी की मामूली बात पर मारपीट कर हत्या कर दी और शव को अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा.

पत्नी की हत्या कर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

CG Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. 

जानकारी के अनुसार, दोकड़ा चौकी क्षेत्र के जुड़वांइन में थॉमस मिंज नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सिलबिया मिंज के साथ मारपीट कर हत्या कर दी और शव को अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा. पुलिस को इस घटना की सूचना 18 मार्च 2025 को मिली, जिसके बाद उन्होंने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

सोने की बात पर बढ़ा विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को 1 मार्च 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे परछी (बरामदे) में सोने की बात को लेकर मारपीट की थी. मारपीट के बाद पत्नी को ईलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर करने पर रायपुर DKS अस्पताल ले जाया गया. 16 मार्च को पत्नी की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी पति ने शव को अपने गृह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगा. 

पीएम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि

पुलिस ने आरोपी पति के कब्जे से घटना के दिन मृतका के पहने कपड़े जिसमें खून लगा था उसे जप्त किया है. PM रिपोर्ट में भी मृतका की मौत सिर में चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया है. आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close