
Raipur Politics: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस एक ओर सत्ताधारी दल बीजेपी को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही है. सियासी बयानों के साथ ही रैली और प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. लेकिन, इन्हीं मंचों पर वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजियों से कांग्रेसी खुद भी घिर रहे हैं. बीजेपी अब तो तंज कस रही है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस त्रिकोणीय गुटबाजी में फंस गई है.
भाषण के बीच में रोके गए थे नेता जी
सार्वजनिक मंचों से तंज कसते हुए अपने ही नेताओं के बयानों पर जवाब देते बस वरिष्ठ कांग्रेसी नजर आ रहे हो, ऐसा नहीं है... बिलासपुर में वोट चोर-गद्दी छोड़ आंदोलन में सार्वजिक मंच का नजारा भी कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं होने के संकेत दे रहे हैं. दरअसल, यहां पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के भाषण के दौरान ही उन्हें बीच में रोक दिया गया था. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इस आपसी तकरार पर बीजेपी भी खुलकर सियासी वार कर रही है.
लगातार हार से बौखलाई कांग्रेस - सीएम साय
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा, 'कांग्रेस लगातार हार से इतनी बौखलायी हुई है कि इनके पास कोई मुद्दा है नहीं, इसलिए इस तरह के उलजलूल हरकत कर रहे हैं.'
दूसरी तरफ, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब गुटीय राजनीति होती है, तो कोई एक आगे निकल जाता है. लेकिन, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जो हो रहा है, वो ट्रांयगल है. हमने देखा है कि बरमुड़ा ट्रांयगल में जो भी जहाज घुसा, वो आज तक बाहर नहीं निकल पाया. इसी तरह कांग्रेस की जहाज है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी भूपेश बघेल, दीपक बैज और चरणदास महंत के त्रिकोणीय गुट में फंसी हुई है.'
ये भी पढ़ें :- Indian Democracy: पेंशन का टेंशन! बेसहारों पर महंगाई की मार; करोड़पति नेता नहीं ले रहे डकार, ऐसे हैं आंकड़े
कांग्रेस पार्टी कमान का गुटबाजी को लेकर तर्क
कांग्रेस नेताओं के आपसी तालमेल की हकीकत भले ही सार्वजनिक मंचों पर प्रमाणित हो रही हो, लेकिन इस पर पार्टी कमान के अपने ही तर्क हैं.... प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है. सभी के सामूहिक प्रयास से काम होता है. पदाधिकारी हो या कोई कार्यकर्ता, सभी अपनी जिम्मेदारी से काम करते हैं. फिर पार्टी कमान तय करती है कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है.
ये भी पढ़ें :- बस्तर में इन्वेस्ट कनेक्ट मीट में शामिल हुए CM साय, कहा- नई उद्योग नीति से मिलेगा फायदा