
Bilaspur Suicide Case : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कक्षा 9वीं की छात्रा ने अपने परिजनों को चौंका देने वाला झटका दिया है. छात्रा से परिजनों ने मोबाइल छीना, तो उसने सुसाइड कर लिया. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां मोबाइल छीनकर परिजनों ने दूसरा मोबाइल दिया, तो ये बात छात्रा को बर्दास्त नहीं हुई. इस बात को लेकर वो तनाव में आ गई. अवसाद में चली गई और खुद को ही खत्म कर ली.छात्रा दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे तो, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वसंत विहार में रहती थी छात्रा
वसंत विहार की यह दुखद घटना सिर्फ एक चेतावनी है कि कैसे मोबाइल की लत और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हमारे समाज में गंभीर समस्या हैं. यह जरूरी है कि हम इस विषय पर ध्यान दें, और बच्चों को डिजिटल दुनिया के साथ-साथ वास्तविक दुनिया में भी संतुलन बनाना सिखाएं. आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती, बल्कि संवाद और समझदारी से ही इन मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या है 'इंडिया ट्रेक' समूह, जानें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्वालियर क्यों आया स्टूडेंट्स का दल, अहम ये पहलू
चिंता : बढ़ रहीं ऐसी घटनाएं
आज की पीढ़ी मोबाइल और इंटरनेट पर अत्यधिक निर्भर हो गई है. यह न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है, बल्कि उनके पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है. किशोरों में मोबाइल की लत के कारण मानसिक तनाव, चिंता, और अवसाद जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2025: सदन से सड़क तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा