Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस (Congress) ने सड़क और सदन दोनों जगह सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस ने वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार (Corruption), किसानों की समस्याओं (Farmers Issue), बेरोजगारी (Unemployment) और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया. हालांकि, ये प्रदर्शन जवाहर चौक तक सीमित रह गया.
खाद की खाली बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्षी नेता
सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों के साथ हल्की धक्का-मुक्की के बाद उन्हें बोरी छोड़नी पड़ी. सदन में किसानों का मुद्दा उठाने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहने पर कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया.
ट्रैक्टर रैली के साथ शिवाजी चौराहे पर प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर शिवाजी चौराहे से विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने शिवाजी नगर चौराहे पर ही बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर ही विरोध जताया.
जवाहर चौक पर हुआ प्रदर्शन
सत्र के बाद कांग्रेस नेता जवाहर चौक पहुंचे, जहां हजारों कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे. कांग्रेस का घेराव दोपहर 12 बजे तय था, लेकिन नेताओं के भाषणों में ही शाम 4 बज गए. प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और अजय सिंह राहुल समेत 55 नेताओं ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस के नेताओं ने की ये प्रमुख मांगें
- लाडली बहना योजना के तहत 3000 रुपये हर महीने दिए जाएं.
- 2 लाख युवाओं को नौकरी दी जाए.
- गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2700 रुपये और धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल हो.
- राज्य सरकार कर्ज की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे.
घेराव की जगह मंच से खत्म हुआ प्रदर्शन
कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था, लेकिन प्रदर्शन जवाहर चौक तक ही सीमित रह गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन तैनात कर विधानसभा घेराव को असफल करने की तैयारी की थी. हालांकि, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंच से गिरफ्तारी देकर प्रदर्शन खत्म कर दिया.
पुलिस और कांग्रेस का आमना-सामना
पुलिस के रोके जाने के बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि विधानसभा के आसपास का क्षेत्र प्रतिबंधित है. प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई, जिसके बाद उन्होंने जवाहर चौक पर ही प्रदर्शन खत्म कर दिया. वहीं, राजगढ़ से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई.
बीजेपी का कांग्रेस पर तंज
बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि घेराव के पहले ही प्रदर्शन खत्म हो गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता खुद मंच से गिरफ्तारी देकर लौट गए, जबकि उनके कार्यकर्ता यह तक नहीं जानते थे कि प्रदर्शन खत्म हो चुका है.
कांग्रेस नेता ने बचाव मं कही ये बात
इस पूरे मानले कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता सड़क पर थे. सरकार से जवाब मांग रहे थे. जवाब देने के बजाय हमें गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दरअसल, हमारी ताकत देखकर शासन-प्रशासन की सांस फूल गई थी. शासन प्रशासन ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग अराजकता फैला सकते हैं, जेलों के अंदर जगह नहीं है. इसलिए हमने गिरफ्तारी दी. हमने कहा जेल लेकर चलो, तो उन्होंने कहा कि जेल में जगह नहीं है. इसके बाद हम को यही छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- जमीन से नहीं मिलता कॉल, टंकी पर चढ़कर करते हैं बात ! कावेली गांव की कहानी हैरान करने वाली
भाषण और आरोपों तक सिमटा कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा घेराव के दावे से काफी दूर रहा. भाषणों और गिरफ्तारी के नाटक के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया. इससे विपक्ष के मजबूत विरोध की बजाय नेताओं की रणनीति पर सवाल उठे हैं.
ये भी पढ़ें- Corruption: अजब-गजब भ्रष्टाचार, जिस जर्जर स्कूल को किया जाना है डिस्मेंटल, उसकी बनाई जा रही है लाखों की बाउंड्रीवाल