
Road Accident Cashless Treatment Scheme-2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुक्रवार से केंद्र सरकार की 'सड़क दुर्घटना नकदी रहित उपचार स्कीम-2025' (Cashless Treatment) शुरू हो रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने इस संबंध में प्रेस वार्ता की और योजना के बारे में जानकारी दी. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "भारत सरकार के माध्यम से एक महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ में लागू होने जा रही है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री (PM Modi) , गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं."
Raipur, Chhattisgarh: Minister Shyam Bihari Jaiswal says, "A public welfare and utility scheme is about to be implemented across Chhattisgarh through the Government of India, and I extend my heartfelt thanks to the Prime Minister, the Home Minister, and the Chief Minister.… pic.twitter.com/tyaTq8sasy
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
7 दिन तक होगा इलाज : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा "हम आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज करते हैं. लेकिन, सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों का इलाज नहीं हो पाता और इस वजह से जान चली जाती है. ऐसे में भारत सरकार की अहम योजना को हम लागू कर रहे हैं. इसके तहत सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति का आयुष्मान योजना से संबंध अस्पताल में डेढ़ लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा. योजना के मुताबिक 7 दिन तक इलाज किया जा सकेगा."
मंत्री ने आगे कहा, "अगर किसी आयुष्मान अस्पताल में हड्डी का डॉक्टर उपलब्ध नहीं है तो उसे पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और फिर पीड़ित को तत्काल वहां भेजा जाएगा जहां विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे. इस तरह से छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना से पीड़ित होने वाले लोगों के लिए यह एक शानदार योजना है. ट्रॉमा और पाली ट्रॉमा अस्पतालों को भी इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा. सभी मेडिकल ऑफिसर्स को इसकी जानकारी दे दी गई है." छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर मंत्री ने कहा, "हमारे पास दवा और मैनपावर की पर्याप्त तैयारी है."
यह भी पढ़ें : MP के स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने की उठी मांग, जानिए किस नेता ने उठाया ये मुद्दा
यह भी पढ़ें : Jiwaji University: जीवाजी विवि का कारनामा; 50 स्टूडेंट फेल, VC ने सामने चेक करवायी कॉपी तो इतने हुए Pass
यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में अतिमक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, विरोध कर रहे लोगों को दी गई समझाइश
यह भी पढ़ें : Indore: बैड टच-रेप मामले में दो और FIR दर्ज, फेक करेंसी का एंगल भी सामने आया, जानिए पूरा मामला